Coronavirus Stress: कोरोना वायरस तनाव के चलते पुरुषों ने चॉकलेट की ओर किया रुख मगर महिलाएं कर रही हैं ये गंदा काम
आमतौर पर तनावपूर्ण परिस्थितियों में पुरुष पोर्नोग्राफी की तरफ रुख करते हैं, जबकि महिलाएं चॉकलेट खाना पसंद करती हैं. यह सिर्फ स्टीरियोटाइपिंग नहीं है, बल्कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लोगों में तनाव की लहर इस कदर दौड़ रही है कि महिलाएं शराब और पोर्न में लिप्त हो रही हैं, जबकि पुरुष चॉकलेट की तरफ रुख कर रहे हैं.
Coronavirus Stress: इजरायली शोधकर्ताओं (Israeli Researchers) के अनुसार, आमतौर पर तनावपूर्ण परिस्थितियों में पुरुष शराब (Alcohol) और पोर्नोग्राफी (Pornography) की तरफ रुख करते हैं, जबकि महिलाएं चॉकलेट (Chocolate) खाकर अपना तनाव दूर करने की कोशिश करती हैं. यह सिर्फ स्टीरियोटाइपिंग (Stereotyping) नहीं है, बल्कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लोगों में तनाव (Coronavirus Stress) की लहर इस कदर दौड़ रही है कि अब महिलाएं शराब और पोर्न में लिप्त हो रही हैं, जबकि पुरुष चॉकलेट की तरफ रुख कर रहे हैं.
बेनगे-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव (Ben-Gurion University of the Negev) (बीजीयू) और यशिवा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं (Yeshiva University Researchers) द्वारा प्रकाशन के लिए प्रस्तुत एक पत्र के अनुसार, तनाव की स्थिति में मिठाई खानेवाली महिलाएं अब शराब और पोर्नोग्राफी की ओर रुख कर रही हैं. शोधकर्ताओं ने 45 पुरुषों और 69 महिलाओं सहित उनके पोस्ट-कोरोना वायरस आदतों पर 155 ब्रिटिश प्रतिभागियों का सर्वेक्षण किया. यह भी पढ़ें: जब लड़कियां XXX साइट्स और पोर्न वीडियो देखती हैं तो उसके बाद क्या होता है? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बिजनेस एंड मैनेजमेंट के गिलफोर्ड ग्लेजर फैकल्टी (Guilford Glazer Faculty of Business and Management) में बीजीयू मार्केटिंग लैब (BGU Marketing Lab) के प्रमुख डॉ. एनव फ्रीडमैन (Dr Enav Friedmann) ने कहा- अनगिनत अध्ययन बताते हैं कि अत्यधिक तनावपूर्ण समय में पुरुष आमतौर पर अधिक शराब और पोर्नोग्राफी का सहारा लेते हैं, जबकि महिलाएं मिठाई की ओर रुख करती हैं, लेकिन कोविड-19 ने इन धारणाओं को तोड़ दिया है. उनका मानना है कि महामारी के चलते बढ़ते तनाव के कारण पुरुषों और महिलाओं दोनों में इमोशनल रेगुलेशन कम हो गया है.
पिछले शोध में पुरुषों और महिलाओं के बीच जैविक अंतर (biological differences) पर जोर दिया गया था, लेकिन महामारी के तनाव ने दोनों लिंगों को भावनाओं से भर दिया है जो लिंग उपभोक्ता व्यवहार और कम भावनात्मक विनियमन (emotional regulation) को बेअसर करते हैं. कोरोना वायरस महामारी के तनाव के कारण ही ऐसा देखने को मिल रहा है कि महिलाएं शराब और पोर्न में अधिक लिप्त हो रही हैं, जबकि उसके उलट पुरुष चॉकलेट और मिठाइयों की ओर रुख कर रहे हैं.