Coronavirus Lockdown: छत पर ताश खेल रहे थे लोग, पुलिस के ड्रोन को देखते ही मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो
लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग छत पर ताश खेलते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद भीड़ बनाकर छत पर घूमने और ताश खेलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली, जिसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है.
Coronavirus Lockdown: दुनिया के अधिकांश देशों को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने अपनी चपेट में ले लिया है और भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश में तेजी से हो रहे कोरोना वायरस के प्रसार (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन उससे भी बचने का कोई न कोई तरीका लोग निकाल ही ले रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग छत पर ताश खेलते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद भीड़ बनाकर छत पर घूमने और ताश खेलने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे (Police Drone Camera) की मदद ली. वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग इकट्ठा होकर ताश खेल रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो-
@saddam600♬ original sound - Aasif pathan
जब ये लोग ताश खेलने में मशगूल थे, तभी अचानक से पुलिस का ड्रोन कैमरा छत पर पहुंचता है और आवाज आती है कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. अगर आप झुंड बनाकर बैठेंगे तो कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अगर ड्रोन कैमरे में आपकी तस्वीरें आ गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसलिए बेहतर होका कि आप घर में रहें. इतने में छत पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की मार से बचने का अनोखा तरीका, अपनी जिंदगी खतरे में डालकर नदी पार करते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि इस वीडियो को सद्दाम अंसारी नाम के एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है, जो वायरल हो चुका है. बहरहाल, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो यहां 5194 मामलों को पुष्टि हो चुकी है, जबकि देशभर में अब तक 149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राहत की बात यह भी है कि 402 लोग इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं.