Coronavirus: बेटी ने पिता को लिखा- घर से बाहर रखेंगे कदम तो जीत जाएगा कोरोना वायरस, पीएम मोदी ने शेयर किया यह दिल छू लेने वाला वीडियो, आप भी देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक छोटी कोरोना योद्धा का प्रेरणादायी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक छोटी लड़की अपने पिता को खत में लिखती है कि आप जहां हैं वहीं रहना. आप बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा और हमें कोरोना को हराना है.
Coronavirus Outbreak In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) को हर हाल में हराना है और इसी मकदस से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. कोविड-19 (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए देश में युद्ध स्तर पर रोकथाम की मुहिम जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक छोटी कोरोना योद्धा (Young Corona Warrior) का प्रेरणादायी वीडियो शेयर किया है, जिससे हर एक को सबक लेते हुए कोरोना के खिलाफ इस जंग (Fight Against Coronavirus) में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए. पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए करीब 40 सेकेंड के इस वीडियो (Viral Video) में एक छोटी लड़की को अपने पिता को पत्र लिखते हुए दिखाया गया है. एक वॉइस ओवर के जरिए बताया जा रहा है कि लड़की पत्र में क्या लिख रही है.
खत में लड़की अपने पिता को लिखती है कि मैं आपको बिल्कुल भी मिस नहीं कर रही हूं और मम्मी भी आपको याद नहीं कर रही है. आपको मुंबई से भागकर आने की कोई जरूरत नहीं, आप जहां हैं वहीं पर रहना. आप बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा और हमें कोरोना को हराना है. वीडियो के आखिर में लड़की कहती है कि दोस्तों अपने पैरेंट्स पर कड़ी नजर रखना... बनो कोरोना वॉरियर्स...
देखें वीडियो-
बता दें कि इस वीडियो को शेयर किए जाने के महज तीन घंटे के भीतर ही इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के विश्वव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह भी पढ़ें: Fight Against Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया वीडियो, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, आप भी देखें
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक देश में कोविड-19 के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 661 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक 18 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हो चुकी है और इलाज के जरिए देश में अब तक 45 लोगों को कोविड-19 संक्रमण से निजात मिल चुकी है.