Coronavirus: भारत में मरीजों की संख्या 70 के पार, संक्रमण से बचने के लिए घर में ऐसे बनाए हैंड सैनिटाइजर

पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार में हैंड सैनिटाइजर का स्टॉक खत्म हो जा रहा है. हालांकि आपको इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है. बाजार में हैंड सैनिटाइजर ना मिलने की सूरत में आप घर में ही इसे बना सकते हैं...

भारत में कोरोना वायरस के मरीज 70 के पार (Picture Credit: PTI)

Coronavirus In India: दुनिया भर के कई देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से अभी तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं. भारत में भी इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक भारत में 70 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. लोगों में इसको लेकर डर बढ़ता ही जा रहा है. भारत सरकार भी इसे लेकर सचेत हो गई है. कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत सरकार ने विदेश से आने वालों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है. वहीं कई ऑफिसों में कर्मचारियों को घर से काम करने को भी कह दिया गया है. इस बीमारी से बचने के लिए सरकार लोगों को तरह-तरह से जागरुक कर रही है.

इस बीमारी से बचने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है. डॉक्टरों ने हाथों को ज्यादा से ज्यादा बार धोने और पानी या साबुन उपलब्ध नहीं होने की सूरत में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. हालांकि पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार में हैंड सैनिटाइजर का स्टॉक खत्म हो जा रहा है. लगातार कोशिशों के बावजूद लोगों को हैंड सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहा. हालांकि आपको इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है. बाजार में हैंड सैनिटाइजर ना मिलने की सूरत में आप घर में ही इसे बना सकते हैं, लेकिन इसे बनाते वक्त आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

Centres For Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक, संक्रमण से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर सबसे अच्छा उपाय नहीं होता. हाथ के रोगाणुओं को मारने के लिए दिन में कई बार हाथ साबुन से 20 सेकेंड तक धोना ही सबसे अच्छा उपाय है. हालांकि जब पानी और साबुन उपलब्ध नहीं होता, तब हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा सकता है.

CNN के मुताबिक, घर में बनाए गए हैंड सैनिटाइजर में अगर सही मात्रा में एल्कोहल और दूसरे प्रोडक्ट होंगे, तभी वो रोगाणुओं को मारने में असरदार होगा.

घर में इसे बनाने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं...

न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर स्टीफन मोर्स ने CBS को कहा- '' घर में बनाया हैंड सैनिटाइजर असरदार होता है, लेकिन उसमें सही मात्रा में एल्कोहल होना चाहिए. ''

हैंड सैनिटाइजर में एलोवेरा जेल डालने से आपके हाथ कम सूखेंगे. CBS के मुताबिक, बंद बोतल में अच्छे से पैक कर के सैनिटाइजर रखने से ये हफ्तों तक चल सकता है.

Share Now

\