Chloe Eating Chole! महिला जर्नलिस्ट ने छोले-भटूरे के साथ पोस्ट की तस्वीर, तो सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स और जोक्स की बाढ़, देखें रिएक्शन्स
Chloe Amanda Bailey, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स और जोक्स वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप लोट पोट हो जाते हैं. ट्विटर पर क्लॉय अमांडा बेली (Chloe Amanda Bailey) ने छोले भटूरे खाते हुए एक पोस्ट शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है, और लोग रिएक्शन्स दे रहे हैं. सबसे लोकप्रिय क्रिकेट एंकर, कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर अमांडा क्लॉय ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की और उसे कैप्शन दिया Iconic (if you know, you know), पोस्ट शेयर करने के बाद से ये तेजी से वायरल होने लगा और #ChloeEatingChole ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

इस तस्वीर पर एक शख्स ने प्रतिक्रिया दी, Chloe इटिंग छोले, जिसके बात से लगातार सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि महिला क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली का दिसंबर में एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू पर दुआ मांगी थी. यह भी पढ़ें: 3 Year Old DJ Arch Viral Video: जबरदस्त डीजे बजाता है ये 3 साल का बच्चा, वीडियो देख कर थिरकने लगेंगे आपके भी कदम

देखें पोस्ट:

Chloe Eating Chole!

Chloe - Chole!

LOL!

छोले अमांडा:

ट्रेंडिंग!

मीम्स:

बता दें कि महिला क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली (Chloe Amanda Bailey) भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी फैन हैं, खासकर विराट कोहली की. सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी पोस्ट की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं.