चीन: न्यूड फोटो गिरवी रखकर मिलते हैं मुंह मांगे पैसे, लोन के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं युवा

चीन टेक्नोलॉजी और व्यापार के मामले में बहुत आगे हैं. यहां लोन देने का एक अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां 'नेकेड लोन सर्विस' का जोरों-शोरों से ट्रेंड चल रहा है. अब तक लोग सोना, प्रॉपर्टी और घर का सामान गिरवी रखकर लोन लेते थे...

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: YouTube)

चीन टेक्नोलॉजी और व्यापार के मामले में बहुत आगे हैं. यहां लोन देने का एक अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां 'नेकेड लोन सर्विस' (Naked Loan Service) का जोर-शोर से ट्रेंड चल रहा है. अब तक लोग सोना, प्रॉपर्टी और घर का सामान गिरवी रखकर लोन लेते थे. लेकिन अब न्यूड तस्वीरों के बदले मुंह मांगा लोन आसानी से मिल जाता है. चौंकिए मत चीन में युवाओं को अपनी अश्लील तस्वीरों के बदले पैसे मिलते हैं. चीन में कई बैंक हैं जो 'नेकेड लोन सर्विस' दे रहे हैं. इस सर्विस के तहत लोन लिए हुए पैसे अगर समय पर नहीं चुकाए जाते हैं तो न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाती है.

इस तरह के लोन के चक्कर में युवा फंसते जा रहे हैं. पैसों की जरुरत पूरी करने के लिए युवा बिना हिचकिचाए अपनी न्यूड तस्वीरें गिरवी रखकर पैसे ले लेते हैं. लोन लेने का ये तरीका चीन में तेजी से फैलता चला जा रहा है. लोन देने वाली अधिकांश कंपनिया 'नेकेड लोन सर्विस' को अपना रही हैं. सीमित समय में लोन न चुकाने पर पहले परिवार और दोस्तों में तस्वीरें लीक की जाती हैं. उसके बाद सोशल वेबसाईट पर अपलोड करने की धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: अल्ट्रासाउंड के दौरान मां के पेट में लड़ते हुए दिखाई दिए ट्विन्स, देखें वायरल वीडियो

चाइना यूथ डेली रिपोर्ट के अनुसार 2016 में 161 लड़कों और लड़कियों का 10 जीबी डेटा लीक किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोन न चुकाने पर कई मामलों में सेक्स वर्कर का भी काम करना पड़ता है. 'नेकेड लोन सर्विस' की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है. कई बैंक और कंपनिया ऑनलाइन लोन भी देती हैं. पैसों के बदले अपनी जानकारी और न्यूड तस्वीरें देनी पड़ती है.

Share Now

\