भाई बहन अक्सर एक दूसरे से लड़ते रहते हैं. बचपन में तो दोनों में पटती नहीं है और बड़े होने के बाद भी दोनों में तकरार होती ही रहती है. सभी ने बचपन में एक दूसरे को पीटा भी होगा. ट्विन्स मां के पेट में एक दूसरे से लड़ाई करते हैं? क्या आपने ये सुना है? नहीं न ! सोशल मीडिया पर एक अल्ट्रासाउंड वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्विन्स दिखाई दे रहे हैं और दोनों एक दूसरे से लड़ रहे हैं. बच्चे पेट में लात मारते हैं ये सभी जानते हैं. लेकिन पेट में ट्विन्स की लड़ाई का ये पहला मामला सामने आया है. इस वीडियो से पता चलता है कि ट्विन्स लड़ाई मां के पेट में ही सीखकर आते हैं. ये घटना चीन के Yinchuan शहर की है.
पिछले साल एक जोड़ा प्रेगनेंसी के दौरान चेकअप कराने अस्पताल पहुंचा. वहां महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया. अल्ट्रासाउंड में डॉक्टर को जो नजारा दिखाई दिया उसे देखकर वो हैरान रह गए. डॉक्टर को पेट में ट्विन्स लड़ते हुए दिखाई दिए. वीडियो देखने के बाद महिला का पति भी हैरान रह गया और उसने अल्ट्रासाउंड का वीडियो बना लिया. युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
वीडियो में आप दोनों बच्चों को एक दूसरे पर हाथ चलाते हुए और गले मिलते हुए देख सकते हैं. ऐसे मामले बहुत ही कम देखने और सुनने को मिलते हैं.