Chhattisgarh: भगवान शिव की आस्था में महिला ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, उसके बाद वहीं करती रही तप
शिवलिंग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikipedia)

Chhattisgarh: सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इस दौरान भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं और उन्हें विशेष चढ़ावा चढ़ाते हैं. लेकिन अगर आपको कोई कहे कि किसी ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी है, तो आपको विश्वास नहीं होगा. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला सावन के पहले सोमवार की पूजा के लिए मंदिर गई और वहां अपनी जीभ काटकर शिवलिंग को चढ़ा दी और वहीं तप करती रही. महिला ने ऐसा क्यों किया इसका कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनके परिवार का कहना है कि उनकी भगवान शिव में बहुत आस्था है, इसलिए शायद उन्होंने ऐसा किया है.

ख़बरों के अनुसार 60 वर्षीय पद्मिनी नायक सोमवार की सुबह 3 बजे गांव में मौजूद शिव मंदिर पहुंची. पूजा के बाद उन्होंने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी. जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. महिला के बेटे के अनुसार उनकी मां ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी नहीं है, उनकी किसी मन्नत के बारे में भी उन्हें कुछ नहीं पता है.

उनके अनुसार उनकी मां बहुत बड़ी शिवभक्त हैं और बचपन में भी ऐसा कर चुकी हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी थी और वहीं बैठकर तप करती रहीं. उनके बेटे के अनुसार बाद में उनकी मां की जीभ वापस आ गई थी.