मुर्गे को बचाने के लिए बाप ने बेटे के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

भिलाई. बाप और बेटे के बीच अक्सर दौलत की जंग होते हए आप ने रील और रियल लाइफ में जरुर देखा होगा. लेकिन एक शख्स ने पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के खिलाफ मुर्गे के अपहरण की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. इस शख्स ने पुलिस स्टेशन में रोते हुए गुहार लगाया कि वो एक मुर्गा ही नहीं बल्कि मेरे सगे बेटे से बढ़कर है. उसे देख के मैं जिंदा हूं. उसने पुलिस से कहा कि आप मेरे बेटे शम्भु को अरेस्ट कर लें और मेरे मुर्गे को मुझे दिला दें.

यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई का है. जहां छोटेलाल ने दो साल से एक मुर्गा पाल रखा था. यह मुर्गा छोटे लाला को बेहद प्यारा था. यही कारण था कि छोटेलाला इस मुर्गे को सबसे ज्यादा प्यार करते थे. ठीक उसी तरह मुर्गा भी अपने मालिक के प्रति वफादार था. लेकिन एक दिन छोटेलाल का शराबी बेटा घर से 5 हजार नगदी और मुर्गा लेकर फरार हो गया. जिसके बाद उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी.

छोटेलाल ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे पांच हजार नहीं मिला तो कोई बात नहीं लेकिन मुर्गा मिलना चाहिए. वहीं छोटेलाल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कई बार ऐसा देखा गया जब इंसान अपने पालतू जानवर से  इस कदर जुड़ जाता है कि उसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले एक शख्स ने अपने करोड़ो की दौलत को अपने बंदर के नाम कर दिया था.