चंडीगढ़: वैक्सीन लगवाकर आएं और छोले भटूरे मुफ्त में खाएं, शख्स के इस कदम की जमकर हो रही है सराहना (See Pics)

चंडीगढ़ में एक छोले भटूरे विक्रेता द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे खिलाए जा रहे हैं. छोले भटूरे विक्रेता संजय राणा ने बताया कि हमने बोर्ड पर लिखा है- वैक्सीन लगवाकर आओ, छोले भटूरे की 1 प्लेट फ्री में खाएं. शख्स का कहना है कि रोज 25-30 ऐसे लोग आ ही जाते हैं.

चंडीगढ़: वैक्सीन लगवाकर आएं और छोले भटूरे मुफ्त में खाएं, शख्स के इस कदम की जमकर हो रही है सराहना (See Pics)
वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त में खाएं छोले भटूरे (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, लेकिन इस पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) भी जोरों पर है. ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवाएं, इसलिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. कहीं-कहीं वैक्सीन लेने के लिए लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें कुछ न कुछ उपहार भी दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक शख्स ने भी लोगों को टीकाकरण (Vaccination) के प्रति प्रेरित करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है, जिसके लिए उसकी जमकर सराहना की जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंडीगढ़ में एक छोले भटूरे विक्रेता द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे खिलाए जा रहे हैं. छोले भटूरे विक्रेता संजय राणा ने बताया कि हमने बोर्ड पर लिखा है- वैक्सीन लगवाकर आएं, छोले भटूरे की 1 प्लेट फ्री में खाएं. शख्स का कहना है कि रोज 25-30 ऐसे लोग आ ही जाते हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19: वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का नायाब तरीका, राजकोट में वैक्सीन लेने पर दिए जा रहे हैं गोल्ड नोज पिन और हैंड ब्लैंडर

देखें तस्वीरें-

गौरतलब है कि संजय राणा पिछले एक महीने से इस कार्य में जुटे हुए हैं. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की खातिर उनके इस कदम की सराहना की जा रही है. उनके पास रोजाना 20-25 ग्राहक वैक्सीन लगवाकर आते हैं और वो उन्हें खुशी से मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं. संजय राणा के बारे में जानने के बाद लोग उनकी इस पहल की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.


संबंधित खबरें

Chandigarh Porsche Car Accident: चंडीगढ़ में तेज रफ्तार पोर्श कार का कहर, एक्टिवा को मारी टक्कर, 3 जख्मी, एक की मौत (Watch Video)

UP: योगी सरकार ऐप से करेगी टीकाकरण की निगरानी, अब नहीं छूटेगा कोई बच्चा

Jaipur Shocker: जयपुर में वुशु खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, चैंपियनशिप के दौरान आया हार्ट अटैक; चौंकाने वाला VIDEO वायरल

VIDEO: केंद्रीय मंत्री रवींत सिंह बिट्टू पंजाब के CM भगवंत मान से मिलने पहुंचे, हाउस के बाहर रोके जाने पर पुलिस वालों से हुई जमकर नोकझोक

\