रॉल्स रॉयस की सर्विस के दौरान मैकेनिक के ऊपर गिरी भारी-भरकम कार, CCTV में रिकॉर्ड हुआ ये दर्दनाक हादसा, देखें VIDEO

शंघाई के एक गैराज में कार मैकेनिक की रॉल्स रॉयस से दबकर हुई दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रॉल्स रॉयस की सर्विस के दौरान मैकेनिक के ऊपर गिरी भारी-भरकम कार, CCTV में रिकॉर्ड हुआ ये दर्दनाक हादसा, देखें VIDEO
(Photo Credit: You Tube)

चीन (China) के शंघाई (Shanghai) के एक गैराज (Garage) में कार मैकेनिक (Car Mechanic) की रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) से दबकर हुई दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैराज में दो मैकेनिक रैंप पर रखे रॉल्स रॉयस कार सर्विस कर रहे हैं. सर्विस के दौरान रॉल्स रॉयस कार अचानक रैंप से पीछे की तरफ स्लिप करने लगती है. इसे देख Mr Yu नाम का मैकेनिक पीछे की तरफ जाता है. वहीं, Mr Liu नाम का मैकेनिक रॉल्स रॉयस के अगले टायर को पकड़ कर कार को स्लिप करने से रोकने की कोशिश करता है.

हालांकि दोनों मैकेनिक की कार को स्लिप करने से रोकने की कोशिश बेकार जाती है. भारी भरकम रॉल्स रॉयस कार Mr Liu के ऊपर गिर जाती है. Mr Yu भी इस हादसे की चपेट में आ जाता है. यह पूरी घटना गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. यह भी पढ़ें- छुट्टी लेने का मन बना रहे हैं तो इस शख्स के बारे में जानिए, 50 साल की नौकरी में एक भी छुट्टी नहीं ली तो मिला करोड़ों का इनाम

देखें वीडियो-

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद  Mr Liu को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, Mr Yu तो बच गया लेकिन इस हादसे में उसकी जांघ की हड्डी टूट गई.

Share Now

संबंधित खबरें

कर्नाटक की इंजीनियरिंग स्टूडेंट को Rolls Royce में मिला 72 लाख रुपये का पैकेज; पढ़ें 20 साल की Rituparna KS की सफलता की कहानी

Chhattisgarh: आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में 17 साल के स्कूटी सवार की मौत, देखें दिल दहला देनेवाला वीडियो

भारत-चीन-रूस के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता? विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत

'Red Uncle' aka 'Sister Hong' Viral Video Scandal: क्या है ‘रेड अंकल’ उर्फ ‘सिस्टर हांग’ वायरल वीडियो विवाद, जिसने चीन को झकझोर दिया है?

\