Bullet Thali Challenge: एक घंटे में कर दी यह 'बुलेट थाली' फिनिश तो इनाम में मिलेगी 1.70 लाख की Royal Enfield

पुणे के एक रेस्टोरेंट ने बुलेट थाली (Bullet Thali) पेश की है. इस बुलेट थाली को अगर आपने एक घंटे में अकेले पूरा खा लिया तो आप शानदार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जीत सकते हैं.

बुलेट थाली (Photo Credits: IANS)

पुणे: अगर आप खाने के शौकीन है और एक बार में बहुत अधिक खाना खा सकते हैं तो आपके लिए ये खास स्कीम है. आपने महाराजा थाली से लेकर बाहुबली थाली सहित कई थालियों के बारे में सुना होगा और इनकी खास स्कीम भी आपको काफी लुभावनी लगी होगी लेकिन अब जो स्कीम हम आपको बता रहे हैं वह इन सब से बड़ी है. पुणे के एक रेस्टोरेंट ने बुलेट थाली (Bullet Thali) पेश की है. इस बुलेट थाली को अगर आपने एक घंटे में अकेले पूरा खा लिया तो आप शानदार रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जीत सकते हैं. रेस्टोरेंट का दावा है कि अगर कोई भी शख्स इस थाली को एक घंटे में पूरा खा लेगा तो उसे रेस्टोरेंट की ओर से रॉयल एनफील्ड बुलेट इनाम में दी जाएगी.

पुणे के बाहरी इलाके में वडगांव मावल क्षेत्र में स्थित शिवराज होटल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'विन बुलेट बाइक' (Win a Bullet Bike) की अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 60 मिनट के भीतर एक नॉन-वेज थेली को खत्म करना होगा. इस थाली को अगर आपने 1 घंटे (60 मिनट) में पूरा निपटा लिया तो आपको 1.70 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड बुलेट इनाम में मिलेगी. Dil Tuta Ashiq Cafe! हार्टब्रेक के बाद देहरादून के लड़के ने खोला 'दिल टूटा आशिक कैफे', ऐसे करेगा प्यार में धोखा खाए लोगों की मदद.

इस स्पेशल थाली का नाम है 'बुलेट थाली'. यह नॉन वेज थाली है जिसमें 4 किलोग्राम मटन और फिश के साथ लगभग 12 व्यंजन परोसे जाएंगे. व्यंजनों में फ्राइड सुरमई, पॉम्फ्रेट फ्राइड फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, ग्रे मटन, चिकन मसाला और कोलुम्बी (प्रॉन) बिरयानी शामिल हैं. इस थाली की कीमत 2,500 रुपये है. यह स्कीम भोजन प्रेमियों के साथ बाइक प्रेमियों को खूब लुभा रही है. शिवराज होटल (Shivraj Hotel) के मालिक अतुल वायकर (Atul Waikar) की यह स्कीम पुणे के बाहर के लोगों को भी आकर्षित कर रही है.

इस स्पेशल थाली में 16 Starters हैं. यह थाली 4 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा तैयार की जाती है. इस बुलेट थाली के चर्चे दूर-दूर तक फैल गए हैं. शिवराज होटल के मालिक अतुल वायकर ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों को अपने रेस्टोरेंट में बुलाने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की है. उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेंट के बाहर पांच बुलेट बाइक खड़ी की गई हैं. उन्होंने बताया कि उनके होटल में छह तरह की बड़ी थालियां तैयार की जाती हैं. इनके नाम स्पेशल रावण थाली, बुलेट थाली, मालवानी मछली थाली, सरकार मटन थाली, पहलवान मटन थाली और बकासुर चिकन थाली है.

Share Now

\