ब्रिटेन: हफ्ते भर से गायब थी बुजुर्ग व्यक्ति की नकली बत्तीसी, गले में तेज दर्द की शिकायत के बाद सुलझी गुत्थी, देखें वायरल वीडियो
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार 72 वर्षीय व्यक्ति का जबड़ा अचानक गायब हो गया. जब उस शख्स को गले में तेज दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. डॉक्टर को जब गले में दर्द का कारण पता चला तो वो भी हैरान रह गए.
ब्रिटेन: ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार 72 वर्षीय व्यक्ति का जबड़ा अचानक गायब हो गया. जब उस शख्स को गले में तेज दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. डॉक्टर को जब गले में दर्द का कारण पता चला तो वो भी हैरान रह गए. खबरों के अनुसार जबड़े का हिस्सा आठ दिनों से गले में फंसा हुआ था. सोमवार 2 सितंबर को छपी नई रिपोर्ट के अनुसार जब बुजुर्ग को निगलने में दर्द और खांसने के दौरान खून निकलने की शिकायत के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे निमोनिया की दवाई, एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड देकर घर भेज दिया. इसके बाद भी जब व्यक्ति को आराम नहीं हुआ तो वो फिर अस्पताल आया. खबरों के अनुसार बुजुर्ग के जबड़े का मेटल रूफ और तीन नकली दांत गले के ऊपरी हिस्से में फंसे हुए थे.
एक हफ्ते पहले ही बुजुर्ग की मामूली गांठ की सर्जरी हुई थी, उन्हें लगा कि अस्पताल में रहने के दौरान उनका जबड़ा कहीं खो गया. गले में से जबड़ा निकालने के बाद कुछ परेशानियों की वजह से बजुर्ग व्यक्ति को 6 दिन तक अस्पताल में और रहना पड़ा.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: चीन: शख्स की आंत में फंसा था 20 साल पहले निगला हुआ टूथब्रश, सिटी स्कैन से उजागर हुआ मामला
एक रिपोर्ट के अनुसार जबड़ा निकालने के कई हफ्तों के बाद भी खासी के साथ खून निकल रहा था, जिसकी वजह से उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस दौरान डॉक्टर ने अनुमान लगाया कि शख्स के शरीर से करीब 1.5 लीटर या उससे ज्यादा खून निकला.