अपनी शादी में एक्स-बॉयफ्रेंड को देख दुल्हन का हुआ ऐसा हाल, दूल्हे से इजाजत लेकर प्रेमी को आखिरी बार लगाया गले (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की की शादी में उसका एक्स-बॉयफ्रेंड पहुंच जाता है. अपनी शादी में एक्स-बॉयफ्रेंड को देख दुल्हन उसे आखिरी बार गले लगाने के लिए अपने दुल्हे से इजाजत मांगती है. जब दुल्हा अपनी दुल्हनियां को इसकी इजाजत देता है तो वो उसे सबके सामने गले लगाती है. इस दौरान दुल्हा मुस्कुराता हुआ नजर आता है.

शादी में दुल्हन ने लगाया एक्स-बॉयफ्रेंड को गले (Photo Credits: YouTube)

आमतौर पर ब्रेकअप (Breakup) के बाद लड़का-लड़की अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं और एक-दूसरे के सामने आने से बचने की कोशिश करते हैं. यहां तक कि उनमें से अगर कोई ब्रेकअप के बाद शादी (Marriage) करता है तो एक्स उससे दूर ही रहना बेहतर समझता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लड़की की शादी में उसका एक्स-बॉयफ्रेंड (Ex-Boyfriend) पहुंच जाता है. अपनी शादी में एक्स-बॉयफ्रेंड को देख दुल्हन (Bride) उसे आखिरी बार गले लगाने के लिए अपने दूल्हे (Groom) से इजाजत मांगती है. जब दूल्हा अपनी दुल्हनियां को इसकी इजाजत देता है तो वो उसे सबके सामने गले लगाती है. इस दौरान दूल्हा मुस्कुराता हुआ नजर आता है.

दरअसल, इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक यूजर @mayangkumay द्वारा शेयर किया गया था, जिसके बाद यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर का कहना है कि एक्स-बॉयफ्रेंड को गले लगाती दुल्हन को देख दूल्हा दर्द में है और अपनी मुस्कुराहट के पीछे उसे छुपाने की कोशिश कर रहा है, जबकि एक अन्य यूजर का कहना है दूल्हा इससे बेहतर डिजर्व करता है.

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मलेशिया का है, जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे हैं. शादी में मेहमान बनकर दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी पहुंच जाता है. वह कपल के पास पहुंचता है और दुल्हन से हाथ मिलाने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन अचानक अपने दूल्हे की तरफ मुड़ती है और उससे अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को आखिरी बार गले लगाने की इजाजत मांगती है. यह भी पढ़ें: Nobita और Shizuka की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट्स

गौरतलब है कि दूल्हे के हां करने के बाद दुल्हन अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को गले लगाती है, इसके बाद जब वह दूल्हे से हाथ मिलाने जाता है तो वह भी अपनी दुल्हन के एक्स-बॉयफ्रेंड को गले लगा लेता है. पूर्व प्रेमी को गले लगाती दुल्हन को देख दूल्हा भले ही मुस्कुराता हुआ दिख रहा है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दूल्हा हर्ट हुआ, जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दुल्हन ने इसके लिए कम से कम दूल्हे से इजाजत तो मांगी.

Share Now

\