Shivpuri Shocker: 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा मोपेड, जश्न में खर्च किए ₹60,000; पुलिस ने गाड़ी जब्त कर दर्ज किया केस (Watch Video)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चाय बेचने वाले एक दूकानदार ने 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मोपेड खरीदा. इसके बाद उसे डीजे, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ घर लाने का फैसला किया.

Photo- X/@08febShivaji

Shivpuri Shocker: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चाय बेचने वाले एक दूकानदार ने 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर मोपेड खरीदा. इसके बाद उसे डीजे, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ घर लाने का फैसला किया. इस जश्न में उन्होंने करीब 60,000 रुपये खर्च कर दिए. वहीं, दूकानदार मुरारीलाल कुशवाह की खुशी में तब खलल पड़ गई जब बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने बीच रास्ते में डीजे को जब्त कर लिया. इसके साथ ही, पुलिस ने मुरारीलाल और डीजे संचालक पर केस भी दर्ज कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, मुरारीलाल की यह पहली बार की अनोखी हरकत नहीं है. तीन साल पहले उन्होंने 12,500 रुपये का मोबाइल खरीदा था और उसे घर लाने के लिए भी 25,000 रुपये खर्च किए थे. इस दौरान भी डीजे और बग्गी का इंतजाम किया गया था.

ये भी पढें: Ujjain ATM Loot Video: एमपी के उज्जैन में लेडीज ड्रेस पहनकर ATM में घुसे बदमाश, लूटपाट करने से पहले ही सायरन बजते ही भागना पडा, देखें वीडियो

20 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदा मोपेड, जश्न में खर्च किए ₹60,000

इस बार भी मुरारीलाल थ्री पीस सूट पहनकर अपने दोस्तों के साथ धूमधाम से मोपेड खरीदने शोरूम पहुंचे थे. उन्होंने मोपेड का विधिवत पूजन किया और उसे क्रेन पर लटकाकर घर लाने की तैयारी की. लेकिन इस बार जश्न में कोई चूक हो गई, जिसके कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

मुरारीलाल का कहना है कि वे यह सब अपने बच्चों की खुशी के लिए करते हैं. उनके तीन बच्चे हैं, बेटी प्रियंका और दो बेटे, राम और श्याम. पहले बेटी के लिए मोबाइल खरीदा था, तब भी धूमधाम से उसे घर लाया था और अब मोपेड के लिए भी यही किया. मुरारीलाल अपनी इस अनोखी स्टाइल से चर्चा में आ गए हैं.

Share Now

\