Snake And Rabbit Viral Video: सांप को देखते ही खरगोश ने दिखाया टशन, और फिर दोनों के बीच छिड़ गई खूनी जंग

एक खरगोश और एक सांप का रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप को देखकर खरगोश को मस्ती सूझती है और वो उसे टशन दिखाने लगता है, फिर देखते ही देखते दोनों के बीच खूनी जंग शुरू हो जाती है. दोनों की खौफनाक लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सांप और खरगोश की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Snake And Rabbit Viral Video: सांप (Snake) को देखकर इंसान तो इंसान, कई जानवर (Animals) भी खौफजदा हो जाते हैं. यही वजह है कि इंसानों के साथ-साथ कई जानवर भी सांपों (Snakes) से दूरी बनाकर रखना ही पसंद करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो सांपों को देखकर डरने के बजाय बेखौफ होकर उनके साथ खिलवाड़ करते हैं. वहीं कुछ जानवर भी ऐसे हैं जो सांपों से बेझिझक पंगा ले लेते हैं. इसी कडी में एक खरगोश (Rabbit) और एक सांप का रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप को देखकर खरगोश को मस्ती सूझती है और वो उसे टशन दिखाने लगता है, फिर देखते ही देखते दोनों के बीच खूनी जंग शुरू हो जाती है. दोनों की खौफनाक लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सांप और खरगोश के इस हैरान करने वाले वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: Snake on a Plane: पायलट ने हवाई जहाज के अंदर सांप का डरावना वीडियो शेयर किया, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

कुछ सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पार्क में एक सांप नजर आ रहा है, जो रेंगता हुआ आगे की तरफ बढ़ रहा है, तभी वहां मौजूद एक खरगोश की नजर उस पर पड़ जाती है. सांप को देखते ही खरगोश को मस्ती सूझती है और वो नागराज को टशन दिखाने लगता है. जैसे ही खरगोश सांप को छेड़ता है, वो उस पर हमला कर देता है. खरगोश भी सांप के हमले से बचने के लिए छलांग लगा देता है, फिर दोनों के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है.

Share Now

\