![बिहार: अपनी मां की देखरेख में पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करता नवजात गैंडा, पटना के चिड़िया घर से वायरल हुआ ये प्यारा वीडियो बिहार: अपनी मां की देखरेख में पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करता नवजात गैंडा, पटना के चिड़िया घर से वायरल हुआ ये प्यारा वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/rhinoceros-380x214.jpg)
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई प्यारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं. हाल में पानी के नाले में गिरे एक हाथी के बच्चे को बाहर निकालती हथिनी का वीडियो वायरल हुआ था और अब पटना के एक चिड़ियाघर (Patna Zoo) से गैंडे के बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नवजात गेंडा (Newborn Rhinoceros) अपनी मां की देखरेख में अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- नवजात गैंडा और उसकी मां गौरी. यह नवजात गैंडा जन्म के तुरंत बाद अपनी मां की देखरेख में खड़े होने की कोशशि करता है. आईएफएस सुधा रामेन के अनुसार, यह दुर्लभ वीडियो पटना चिड़ियाघर का है. इस क्लिप में नवजात को उसके पैरों पर लड़खड़ाते हुए दिखाया गया है, जो अपनी मां गौरी की देखरेख में खड़े होने की कोशिश कर रहा है. यह भी पढ़ें: नाले में गिरा नन्हा हाथी तो उसकी मां ने ऐसे बचाई जान, देखें दिल को छू लेने वाला यह वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
Just born Rhino calf and her mother Gauri. This little baby calf takes all efforts to stand, soon after the birth under the mother's supervision. Rare footage. Credits to Patna Zoo, leading the way in exsitu conservation of Rhino @ImRo45 @KP24 @CZA_Delhi @moefcc @DEFCCOfficial pic.twitter.com/452T3G0Du3
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) May 9, 2020
करीब 41 सेकेंड के इस वीडियो को ट्विटर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह प्यारा वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि इसे शेयर करने के बाद चंद घंटों में ही 1.9k से अधिक बार देखा गया. गौरतलब है कि इससे पहले ही हाथी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हथिनी नाले में गिरे नन्हे हाथी को अपनी सुंड से बाहर निकालती हुई दिखाई देती है. इससे भी पहले कई जानवरों के वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें मां की ममता की झलक दिख चुकी है.