Bhupendra Jogi Video: जब सीएम शिवराज ने भूपेंद्र जोगी से पूछा- नाम बताइए? हंसाने वाला वीडियो वायरल

Bhupendra Jogi CM Shivraj Viral Video: क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं? क्या आप मीम और रील्स के वीडियो देखते हैं? अगर आप देखते हैं तो आप भूपेंद्र जोगी को तो अच्छे से जानते होंगे. 'एक्स' पर कई दिनों तक #BhupendraJogi ट्रेंड करता रहा. दरअसल, भूपेंद्र का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वो एक पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे. हाल ही में भूपेन्द्र जोगी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. साथ ही दोनों ने एक साथ मिलकर पेड़ भी लगाया. CM शिवराज सिंह चौहान ने खुद भूपेंद्र जोगी के साथ वीडियो बनाया है.

वीडियो में CM शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र जोगी से पहले तो उनका नाम पूछते हैं. नाम बताने के बाद CM भूपेंद्र से पूछते हैं, आपने मेरी योजनाओं के बारे में सुना है? इसका जवाब देते हुए भूपेंद्र कहते हैं कि बहुत सुना है. फिर मुख्यमंत्री उनसे कहते हैं, नाम बताइए. फिर वहीं सीन रिक्रिएट किया जाता है जिसके लिए भूपेंद्र जोगी वायरल हैं. भूपेंद्र जोगी जवाब में अपना नाम बता देते हैं. इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं.