बेंगलुरु: राह चलते शख्स ने एक महिला को रोककर उसके कपड़ों पर की टिप्पणी, कहा-'क्या आपके पास कपड़े नहीं हैं? देखें वायरल वीडियो

भारत में जेंडर इक्वलिटी, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन आज भी देश में ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता अभी भी बहुत छोटी है. सोशल मीडिया पर बैगलुरु के शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शख्स ने एक 28 वर्षीय मुंबई की महिला को रोककर उसे उसके शॉर्ट्स पहनने को लेकर आपत्ति जताई.

शख्स ने महिला के कपड़ों पर की टिपण्णी, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

बेंगलुरु: भारत में जेंडर इक्वलिटी, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन आज भी देश में ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता अभी भी बहुत छोटी है. सोशल मीडिया पर बैगलुरु के शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शख्स ने एक 28 वर्षीय मुंबई की महिला को रोककर उसे उसके शॉर्ट्स पहनने को लेकर आपत्ति जताई. महिला अपने प्रेमी के साथ थी, ये शख्स उसके पास आया लड़की की ड्रेसिंग सेन्स पर टिप्पणी करने लगा. शख्स ने महिला से कहा कि, उसे भारतीय संस्कृति को फ़ॉलो करना चाहिए, प्लीज ढंग से कपड़े पहनो, इस घटना का पूरा वीडियो महिला के बॉयफ्रेंड ने बनाया और फेसबुक पर शेयर किया. यह घटना बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में हुई थी, जब कपल खरीदारी से लौट रहे थे.

द न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट में लड़की ने बताया कि,' मार्केट में मैंने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी, मैंने अपनी दाईं ओर देखा, वहां टू व्हीलर पर एक शख्स था जो लगातार मुझ पर चिल्ला रहा था,' उसने मुझे कहा ,'क्या आपके पास घर पर कोई कपड़े नहीं हैं? जब मैंने उनसे पूछा कि उनकी समस्या क्या है, तो उन्होंने मुझ पर चिल्लाते हुए कहना शुरू किया कि,' भारतीय महिलाओं को इस तरह के 'कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मैंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन रखी थी. मुझे नहीं पता कि उसकी समस्या क्या है? " लड़की के बॉयफ्रेंड ने उस शख्स का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया और तब से ये वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो:

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: नग्न अवस्था में बाइक पर सवार महिला का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

महिला के साथ मौजूद उसके प्रेमी ने भी शख्स से पूछा कि आखिर उसकी प्रॉब्लम क्या है? शख्स को जब पता चला कि उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है तो, उसने अपनी आवाज धीमी कर ली और रिक्वेस्ट करने लगा की प्लीज भारतीय सभ्यता का पालन करें. महिला ने जब उसे कहा कि मैं पुलिस के पास जाउंगी तो वो अपनी बाइक पर बैठकर भाग गया.

Share Now

संबंधित खबरें

\