'ट्री मैन' नाम से मशहूर अबुल बजंदर की हालत फिर हुई खराब, 25 सर्जरी के बाद भी नही सही हुई त्वचा की बीमारी

बांग्लादेश में ट्री मैन नाम से मशहूर अबुल बजंदर (Abul Bajandar) अपने हाथ-पैर में पेड़ जैसे उगने वाले बीमारी से फिर चर्चा में है. जी हां अबुल के हाथ-पैर की त्वचा पर फिर पेड़ जैसी संरचना उगने लगी है.

अबुल बजंदर (Photo Credit: Twitter)

बांग्लादेश में ट्री मैन नाम से मशहूर अबुल बजंदर (Abul Bajandar) अपने हाथ-पैर में पेड़ जैसे उगने वाले बीमारी से फिर चर्चा में है. जी हां अबुल के हाथ-पैर की त्वचा पर फिर से पेड़ जैसी संरचना उगने लगी है. 2016 से अब तक उनकी 25  बार सर्जरी हो चुकी है. इसके बावजूद डॉक्टरों ने कहा कि इस बीमारी को ठीक करने के लिए फिर से सर्जरी की जरूरत है. बता दें कि बाजंदर को एपिडरमोडयास्प्लासिया वेरुसीफोर्मिस नाम की बीमारी है. इस बीमारी को ट्री मैन सिंड्रोम भी कहा जाता है.

बता दें कि अबुल बजंदर बांग्लादेश के दक्षिणी जिले के खुलना के रहने वाले हैं. अबुल का उम्र 28 साल है. अबुल बजंदर अपने हाथ-पैर में पेड़ जैसी संरचना के बीमारी के वजह से बहुत दिनों से परेशान है. अबुल को एपिडर्मोडिस्प्लैजिया वेरुसिफॉर्मिस नाम की बीमारी है, जो दुनिया की सबसे अजीब बीमारी है. ये एक तरह का रेयर जेनेटिक स्किन डिसऑर्डर है.

यह भी पढ़ें- जानलेवा सांप पर भारी पड़ी छोटी सी गिलहरी, पटक- पटक कर किया बुरा हाल, देखें वीडियो

अबुल बजंदर के इस बीमारी ने दुनिया भर के डॉक्टरों को भी हैरत में डाल रखा है. बताया जा रहा है कि इन दिनों अबुल की हालत काफी खराब है. उसके हाथ-पैर में उगने वाली पेड़ जैसी आकृति इतनी बड़ी हो चुकी है कि उनके लिए दैनिक कार्य करना भी असंभव हो चुका है. लिहाजा वह इन अनचाहे पेड़ों से छुटकारा पाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

अबुल बजंदर ने बताया कि उनकी पेड़ जैसी संरचना वाली बीमारी हाथों पैरों के नए हिस्सों में भी बढ़ने लगी है. अबुल को आशा है कि डॉक्टर मेरी बीमारी को इस बार बिल्कुल ठीक कर देंगे. बता दें कि बजंदर इलाज के दौरान पिछली बार अस्पताल से भाग गए थे, जिस कारण उनका इलाज अधूरा रह गया था.

Share Now

\