इस ''केले'' की कीमत थी 85 लाख और दीवार पर था चिपका लेकिन खा गया ये शख्स, वीडियो वायरल

अमेरिका में मियामी की एक आर्ट गैलरी में एक 85 लाख रूपये का एक केला खा गया. इस केले को प्रदर्शनी के लिए आर्ट गैलरी लगाया गया था. इस केले को कुछ दिनों पहले मियामी के एक ग्रोसरी स्‍टोर से खरीदा गया था. दरअसल केले को एग्जीबिशन के दौरान डक्ट टेप लगाकर दीवार से चिपकार लगाया था. इसी दौरान अमेरिका के डेविड डाटुना नामक आर्टिस्ट भी एग्जीबिशन में पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी नजर केले पर पड़ी तो उन्होंने टेप खोलकर उसे निकाल लिया. जिसके बाद उसे छीलकर खा गए. वहीं इस घटना के बाद गैलरी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. लेकिन उसके कुछ देर बाद मामला शांत करा लिया गया. वहीं इस घटना के बाद इस शख्स ने दीवार पर चिपके केले को खाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

जाने क्या थी वजह ( फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम )

अमेरिका में मियामी की एक आर्ट गैलरी में एक 85 लाख रूपये का एक केला (Banana) खा गया. इस केले को प्रदर्शनी के लिए आर्ट गैलरी लगाया गया था. इस केले को कुछ दिनों पहले मियामी के एक ग्रोसरी स्‍टोर से खरीदा गया था. दरअसल केले को एग्जीबिशन के दौरान डक्ट टेप लगाकर दीवार से चिपकार लगाया था. इसी दौरान अमेरिका के डेविड डाटुना नामक आर्टिस्ट भी एग्जीबिशन में पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी नजर केले पर पड़ी तो उन्होंने टेप खोलकर उसे निकाल लिया. जिसके बाद उसे छीलकर खा गए. वहीं इस घटना के बाद गैलरी का माहौल तनावपूर्ण हो गया. लेकिन उसके कुछ देर बाद मामला शांत करा लिया गया. वहीं इस घटना के बाद इस शख्स ने दीवार पर चिपके केले को खाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

बता दें कि एक आर्टिस्ट डेविड डटूना मियामी (Miami) की एक आर्ट गैलरी में एग्जीबिशन में पहुंचे थे. जहां उनकी नजर केले पर पड़ी जो दीवार पर टेप में लगाकर चिपकाई गई थी. उसके बाद डेविड ने केले को निकाला और खा गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसे शेयर करते हुए लिखा है कि ‘भूखा आर्टिस्ट... मेरे द्वारा दी गई आर्ट परफॉर्मेंस. मुझे मौरिज़िओ कैटेलन का यह आर्टवर्क बेहद अच्छा लगा. यह बहुत स्वादिष्ट था.’

यह भी पढ़ें:- पोर्न वीडियो देखने के बाद शख्स को पता चला कि उसके भाई की गर्लफ्रेंड एक Porn Star है.

गौरतलब हो कि इस आर्ट को बनाने वाले वहीं आर्टिस्ट मौरिजिओ केटलन हैं जिन्होंने कुछ समय पहले सोने का टॉयलेट तैयार किया था, जो 18 कैरेट गोल्ड से बना था. वहीं इस नए आर्ट का नाम ''कॉमेडियन'' रखा गया है. बता दें कि इस घटना के 15 मिनट के भीतर वहां पर दूसरा केला लगा दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद म्यूजिम रिलेशन्स की डायरेक्टर लूसिएन टेरस (Lucien Terras) ने कहा, आर्टिस्ट डेविड डटूना इस आर्ट वर्क को तबाह नहीं किया है. यह केला केवल एक आइडिया है.

Share Now

\