सैकड़ों बोरियों से लदे ट्रक का बिगड़ा बैलेंस, सड़क किनारे बैठे बेजुबान जानवर पर पलट गया पूरा वाहन, देखें Viral Video

एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों बोरियों से ओवरलोड ट्रक का संतुलन बिगड़ जाता है और वो देखते ही देखते सड़क के किनारे बैठे मासूम जानवर पर पलट जाता है, जिसके नीचे दबकर बेजुबान की मौत हो जाती है.

गाय पर पलटा ओरवलोड ट्रक (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को चलाते समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार सड़क हादसों (Road Accidents) से जुड़े दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. इन वीडियोज में सड़क पर चल रहे वाहनों की टक्कर देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और इन हादसों को देखकर कुछ समय के लिए जैसे सदमा सा लग जाता है. इसी कड़ी में सड़क हादसे का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सैकड़ों बोरियों से ओवरलोड ट्रक का संतुलन बिगड़ जाता है और वो देखते ही देखते सड़क के किनारे बैठे मासूम जानवर (Animal) पर पलट जाता है, जिसके नीचे दबकर बेजुबान की मौत हो जाती है. इस भयावह हादसे का वीडियो देख लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं.

हादसे के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे 49.9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ड्राइवर में इस बात की समझदारी की कमी थी कि वाहन कितना लोड हैंडल कर सकता है और अगर कोई कंपनी जिम्मेदार थी, तो वह सुरक्षित वाहन मुहैया कराने में असफल रहा, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- गाय की जगह कोई और भी हो सकता था. यह भी पढ़ें: Viral Video: नदी में डूब रहा था कुत्ता, बेजुबान जानवर की जान बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन

गाय पर पलटा ओवरलोड ट्रक

वीडियो में देखा जा सकता है कि बोरियों से लदा एक ट्रक सड़क पर आगे बढ़ रहा है, जबकि सड़क के किनारे एक गाय बैठी है और दूसरी उसी के पास खड़ी है. ओवरलोड होने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ जाता है और वो एक तरफ पलटने लगता है.  ट्रक को पलटता देख कर सड़क किनारे खड़ी गाय दूर भाग कर अपनी जान बचा लेती है, लेकिन नीचे बैठी गाय उसके नीचे दब जाती है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है.

Share Now

\