Bajrang Punia Standing On Tiranga: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए हैं. इस वीडियो में वह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिरंगा पोस्टर पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना उस समय की है जब बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स से लौटने पर स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे थे.
विनेश फोगाट को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) द्वारा उनकी अर्जी खारिज होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत मिला. वह स्वर्ण पदक मैच में अयोग्यता के बाद सिल्वर मेडल की मांग कर रही थीं, जिसे CAS ने अस्वीकार कर दिया था. बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे उनके साथी पहलवान इस मौके पर उन्हें स्वागत करने पहुंचे थे.
It's very disgraceful
— MS SPORTS (@IFootcric68275) August 17, 2024
हवाई अड्डे पर, बजरंग पुनिया को कार के बोनट पर खड़े देखा गया, जहां तिरंगा पोस्टर लगा हुआ था. वह भीड़ और मीडिया को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान अनजाने में वह तिरंगे के पोस्टर पर खड़े हो गए. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बजरंग को देशवासियों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
Bajrang Punia standing on the Tricolour stickers.
Deepender Singh Hooda is not even stopping him. pic.twitter.com/zJIJDTGYhP
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) August 17, 2024
हालांकि, यह संभव है कि बजरंग पुनिया का यह कदम अनजाने में हुआ हो, क्योंकि वह भीड़ और मीडिया को संभालने में व्यस्त थे. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मानते हुए उनके इस कृत्य की आलोचना की है.
देश की शान तिरंगे पर पैर रखकर खड़े हैं Bajrang Punia 😡
अब क्या ही बोलें इस पहलवान को 💔 pic.twitter.com/RUmn8hlPR1
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 17, 2024
इस घटना ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा को जन्म दिया है, और लोग इस पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.
SHAMELESS Bajrang Punia stepping on Indian Flag 🇮🇳 🤬 #BajrangPunia pic.twitter.com/fknWeH83ps
— Rosy (@rose_k01) August 17, 2024
बजरंग पुनिया ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह विवाद एक बार फिर से इस बात की याद दिलाता है कि हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान हर परिस्थिति में अनिवार्य है.