Bahraich Shocker: पिंजरे में फंसा लालची युवक, बकरा चुराने की कर रहा था कोशिश; हरकत में आया वन विभाग (Watch Video)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों तराई बेल्ट तेंदुए और भेड़िए की दहशत से कांप रहा है. इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग कई जगह पिंजरे लगाकर उनमें बकरा बांध रहा है.
Bahraich Leopard News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों तराई बेल्ट तेंदुए और भेड़िए की दहशत से कांप रहा है. इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग कई जगह पिंजरे लगाकर उनमें बकरा बांध रहा है. लेकिन इस बीच बीती रात ऐसा वाक्या हुआ कि वन विभाग भी हैरान रह गया. तेंदुआ तो पिंजरे में नहीं आया, लेकिन बकरे पर हाथ साफ करने पहुंचा एक युवक खुद उसी पिंजरे में कैद हो गया. पिंजरे में बंद युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
ये भी पढें: Abhishek Banerjee on ECI: ‘आधी-अधूरी जानकारी लीक मत करो, सच सामने लाओ’: चुनाव आयोग पर भड़के अभिषेक बनर्जी
बकरा चुराने पहुंचा युवक खुद फंस गया
तेंदुए के लिए लगाया पिंजरा, लेकिन इंसान फंस गया
फखरपुर इलाके के विराहिमडीहा गांव में गुरुवार रात वन विभाग की टीम ने चारा डालकर तेंदुआ पकड़ने की तैयारी कर रखी थी. लेकिन गांव का एक युवक रात में चोरी-छिपे बकरा चुराने पहुंचा. जैसे ही वह बकरे के पास पहुंचा, बकरा तो पिंजरे से निकलकर भाग गया, लेकिन पिंजरे का गेट अचानक लॉक हो गया और युवक अंदर ही फंस गया. रातभर पिंजरे में बंद रहने के बाद सुबह वनकर्मी पहुंचे तो तेंदुए की जगह इंसान देखकर सब दंग रह गए.
युवक की हरकत पर वन विभाग की कड़ी चेतावनी
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर आ गई. पिंजरे में फंसे युवक ने बाहर निकालने पर वन विभाग और पुलिस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. बाद में उसे बाहर निकालकर फखरपुर पुलिस के हवाले किया गया. युवक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ा, लेकिन विभाग चोरी की कोशिश का केस दर्ज करने की तैयारी में है.
तेंदुए के डर से गांव में दहशत बरकरार
बहराइच में कुछ दिन पहले तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी, जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल है. वन विभाग लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है और अलग-अलग जगह पिंजरे लगाए गए हैं. लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में अलग तरह का माहौल बना दिया है. लोग युवक की हरकत पर हैरान भी हैं और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.