Viral Video: रात में खाली सड़क बन रही है स्टंटबाजों का अड्डा! ऑटो चालक ने सड़क पर किया गाड़ी के साथ जानलेवा स्टंट, कानपुर का वीडियो हुआ वायरल
Credit-(X,@thekanpur78)

Viral Video: बाइक सवार तो बाइक सवार अब जानलेवा स्टंट करने में ऑटो चालक भी पीछे नहीं है. कानपुर में रात में खाली सड़कों पर ऑटो चालक जानलेवा स्टंट करते हुए नजर आ रहे है. ये ऑटो चालक दो पहियों पर ऑटो चला रहा है. ये ऑटो चालक इस तरह से स्टंट करके न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @thekanpur78 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो गंगा बैराज का बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:Viral Video: ई रिक्शा और ऑटो चालक का जानलेवा स्टंट! खुद के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाली, ग्वालियर की सड़कों पर मचाया आतंक

सड़क पर ऑटो चालक का जानलेवा स्टंट

खाली सड़क पर जानेलवा स्टंट

सामने जो वीडियो आया है, उसमें देख सकते है की सड़क बिल्कुल खाली है और ऑटो चालक बिना डरे ऑटो के साथ स्टंट कर रहा है. इस वीडियो को कोई दूसरा शख्स शूट कर रहा है.

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे वीडियो

बता दें की ऑटो के साथ जानलेवा स्टंट का ये वीडियो पहला नहीं है. इससे पहले भी कई ऑटो चालकों के वीडियो सामने आएं है. जो दिनदहाड़े सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आएं थे.