हिरण निकला शेर से भी खतरनाक, एक शख्स की ली जान और महिला को किया अधमरा
मामला दक्षिण आस्ट्रेलिया का है. जहां पर सुबह एक ग्रामीण इलाके में हिरण ने एक शख्स पर हमला कर उसे मार डाला और एक महिला को घायल कर दिया. बीबीसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर वांगारट्टा में हिरण ने एक आदमी और एक महिला पर हमला किया
हिरण काफी सुन्दर और सीधा जानवर माना जाता है. हिरन एक शाकाहारी जानवर है. जंगलो में रहने वाला यह जानवर अपने सीधेपन के लिए लोगों की नजरों में हमेशा से लोकप्रिय रहा है. अक्सर हवा की गति से छलांग लगाकर चौकड़ी भरते भी देखा होगा. लेकिन अगर आपको पता चले की इंसान की जान हिरण भी ले सकता है. तो आपको जरुर यकीन करना थोड़ा मुशिकल होगा. लेकिन यह सत्य है. इस हत्यारे हिरण (Deer) की चर्चा लोगों की जुबान पर है.
मामला दक्षिण आस्ट्रेलिया (Australia) का है. जहां पर सुबह एक ग्रामीण इलाके में हिरण ने एक शख्स पर हमला कर उसे मार डाला और एक महिला को घायल कर दिया. बीबीसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर वांगारट्टा में हिरण ने एक आदमी और एक महिला पर हमला किया. महिला को जानलेवा चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: मंदिर में कीर्तन के दौरान कुत्ते ने शुरू कर दिया गुनगुनाना, वायरल हो रहा ये वीडियो, आप भी देखें
वहीं इस घटना के बाद अब स्थनीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिरण हमेशा 15-20 के झुंड में रहता है. बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हिरण की संख्या लगभग 50 हजार है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल के नेशनल पार्क में भी काला हिरण पाया जाता है. यह हमेशा 15-20 के झुंड में रहता है.