सेब और अमरूद के पकौड़े! रेहड़ी वाले ने फलों को बेसन में डालकर किया डीप फ्राई, Viral Video देख लोगों ने किया तौबा
अब फलों के पकौड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेहड़ी वाला सेब और अमरूद को बेसन के घोल में लपेटकर उसे डीप फ्राई करता है, फिर पकौड़े को सर्व करता है. फलों के पकौड़े को देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खाने की चीजों के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. खासकर, रेहड़ी-पटरी वाले खाने की चीजों के साथ प्रयोग करके कुछ नया बनाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगे रहते हैं. अब तक इंटरनेट पर कई अजीबो-गरीब संयोजन वाले खाद्य पदार्थों (Foods) के वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुके हैं, जिन्हें देखकर लोगों का माथा चकरा जाता है. इसी कड़ी में अब फलों के पकौड़े (Fruits Fritters) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेहड़ी वाला सेब (Apple) और अमरूद (Guava) को बेसन के घोल में लपेटकर उसे डीप फ्राई करता है, फिर पकौड़े को सर्व करता है. फलों के पकौड़े को देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है.
इस वीडियो को @nickhunterr नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- फलों के साथ ऐसा कौन करता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- नर्क के दरवाजे सबसे पहले इस शख्स के लिए ही खुलेंगे. यह भी पढ़ें: Ice Cream Roll With Chai And Chocolate Sauce: शख्स ने चाय और चोकलेट सॉस के साथ बनाया आइसक्रीम रोल, देसी नेटीजंस ने कहा- 'छी'
देखें वीडियो-
बहरहाल, अब तक आपने चाय के साथ प्याज, आलू, मिर्च और पनीर के पकौड़े खाए होंगे, लेकिन आपने सेव व अमरूद जैसे फलों के पकौड़े शायद ही किसी ने खाए हों. हालांकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले अमरूद और सेब को गोल-गोल काट लेता है, फिर उन्हें बेसन के घोल में डालकर तेल में डीप फ्राई करता है. उसके बाद वो उन पकौड़ों को खाने के लिए सर्व करता है, उसके इस एक्पेरिमेंट को देख लोग हैरान हो रहे हैं.