Viral Video: जिस तरह से इंसान अपने आस-पास किसी खतरे को देखकर सतर्क हो जाते हैं और उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार करते हैं, उसी तरह से जानवर और पशु-पक्षी भी अपने सामने खतरे को देखकर उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार करते हैं. इसी कड़ी में अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में पार्किंग स्थल (Parking) पर टहल रही एक महिला पर पक्षी (Bird) ने अचानक अटैक कर दिया. पक्षी द्वारा हुए अचानक हमले से महिला (Woman) इस कदर घबरा जाती है कि वो बचने के लिए यहां-वहां भागने लगती है. हालांकि महिला को समझ नहीं आता है कि आखिर बत्तख ने उस पर हमला क्यों किया? इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को NowThis नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 25.6 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- पक्षी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Leopard Rescue Viral Video: कुएं में गिरे तेंदुए को मिली नई जिंदगी, वन विभाग की टीम ने काफी मश्क्कत के बाद किया रेस्क्यू
देखें वीडियो-
This mama goose did NOT want anyone coming near its babies’ nest — as one woman in Jacksonville, FL, learned the hard way 😅 pic.twitter.com/dM8OKqtrvg
— NowThis (@nowthisnews) April 20, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में एक महिला अपने हाथ में मोबाइल फोन लेकर आगे की तरफ चलती हुई दिखाई दे रही है. मोबाइल चलाते-चलाते महिला अनजाने में पक्षी के घोंसले की तरफ बढ़ने लगती है. घोंसले की तरफ आते देख पक्षी को गुस्सा आ जाता है और वो फौरन महिला पर अटैक कर देता है. पक्षी के अचानक हमले से बचने के लिए महिला यहां-वहां भागने लगती है और इसी दौरान उसका फोन हाथ से छूटकर गिर जाता है. हालांकि महिला भागने में कामयाब तो हो जाती है, लेकिन पक्षी के हमले से वो बुरी तरह से डर जाती है.