Anand Mahindra: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 'एक्स' पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक पेपर प्लेन बनाने का शानदार डिजाइन लोगों को दिखाया है. इस वीडियो पर आनंद महिंद्रा का यह कहना है कि अगर उन्होंने अपने बचपन में यह डिजाइन देखा होता, तो वे सबसे दूर तक उड़ने वाले कागज के विमान को बनाकर स्कूल की प्रतियोगिता के जीत सकते थे. वैसे रविवार पेपर प्लेन के लिए एकदम सही दिन है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पता नहीं बच्चों को अब भी इसमें दिलचस्पी है या नहीं, लेकिन मेरे स्कूल के दिनों में सबसे दूर तक जाने वाले पेपर प्लेन को डिजाइन करना एक शौक था. काश मैंने उन दिनों यह डिजाइन देखा होता. तो मैं आसानी से प्रतियोगिता जीत जाता.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, जिसे देख याद आ जाएगा बचपन
Don’t know if kids are still interested but in my school days designing the farthest travelling paper plane was a preoccupation
Wish I had seen this design in those days… would have handily won the competition. #Sunday is perfect for paper planes…pic.twitter.com/jifbSuwtxy
— anand mahindra (@anandmahindra) August 25, 2024
वीडियो देखने के बाद क्या बोले यूजर्स
आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आई. उन्होंने कमेंट में कागज के विमान बनाने की अपनी बचपन की यादों को शेयर किया. एक 'एक्स' यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट ने स्पष्ट रूप से मेरे दिल को छू लिया, क्योंकि इसने हमें उन दिनों की याद दिला दी, जिनका हमने सबसे अधिक आनंद लिया था. दूसरे 'एक्स' यूजर ने कहा कि उस समय, दोहरे पंख वाले विमान एक महान आविष्कार थे. यह एक पंख वाले विमानों की तुलना में बहुत अधिक उड़ान भरते थे. बहुत कम लोग इसे सही ढंग से बना पाते थे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बचपन के दिनों में मेरा पूरा दिमाग इस छोटे रॉकेट को बनाने में लगा रहता था. हालांकि, इस दौरान मैं कई बार असफल भी हुआ था.