Amazing! शादी के बाद विदाई के समय दूल्हे के घर तक कोलकाता की दुल्हन ने चलाई गाड़ी, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी विदाई के दौरान दुल्हन अपने दुल्हे को कार में बिठाकर ससुराल तक खुद गाड़ी चलाकर पहुंचती है. विदाई के दौरान ड्राइविंग करके ससुराल जाती कोलकाता की दुल्हन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स कोलकाता की इस दुल्हन को सलाम कर रहे हैं.
Viral Video: आमतौर पर शादी (Marriage) के बाद दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को कार में बिठाकर ससुराल (Sasural) ले जाता है. विदाई के दौरान दूल्हा-दुल्हन कार की पिछली सीट पर बैठे हुए नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपनी विदाई के दौरान दुल्हन अपने दुल्हे को कार में बिठाकर ससुराल तक खुद गाड़ी चलाकर पहुंचती है. विदाई के दौरान ड्राइविंग (Driving) करके ससुराल जाती कोलकाता की दुल्हन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स कोलकाता की इस दुल्हन को सलाम कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग रुढ़िवादी परंपराओं को तोड़ने के लिए दुल्हन की जमकर सराहना कर रहे हैं और उस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
इस वीडियो को शेफ स्नेहा सिंघी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो कि खुद दुल्हन बनी हैं और अपनी विदाई में दूल्हे के साथ कार चलाकर ससुराल पहुंचती हैं. स्नेहा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- यह वाकई मजेदार था. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह दुल्हन खूब सुर्खियां बटोर रही है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कपल ने शादी में फोटोशूट के लिए किया नन्हे शेर का इस्तेमाल, Viral Video और Photo देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
देखें तस्वीरें-
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्नेहा अपने दूल्हे के साथ कार में बैठती हैं. दूल्हा ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठता है, जबकि दुल्हन खुद ड्राइविंग सीट पर बैठती है. गाड़ी में बैठकर स्नेहा सबको देखकर मुस्कुराती है और बैकग्राउंड में ओ वुमनिया गाना सुनाई देता है. अपनों को देखकर उनसे विदा लेने के बाद स्नेहा ससुराल जाने के लिए कार ड्राइव करने लगती हैं. बता दें कि स्नेहा ने यह वीडियो निडर, साहसी और प्रेरक महिलाओं को समर्पित किया है, जिन्होंने रूढिवादी परंपराओं को तोड़कर नारी शक्ति की मिसाल पेश करने की कोशिश की है.