कर्नाटक: बेंगलुरु में रहने वाले शख्स का दावा, उसकी 8 करोड़ रुपये की डॉगी हुई गायब, ढूढ़ने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रहने वाले एक व्यक्ति ने हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में यह दावा करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी एक 8 करोड़ की अलास्कन मलामुट प्रजाति की डॉगी गायब हो गई है. बताने वाले को एक लाख रुपया इनाम दिया जाएगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons)

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक अजीबो-गरीब मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन (Hanumanthanagar Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 8 करोड़ की अलास्कन मलामुट प्रजाति की डॉगी (Alaskan Malamute Dog) गायब हो गई है. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने डॉगी की खोजबीन शुरू कर दी है. वहीं व्यक्ति ने उसे ढूंढने वालों के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा है. हालांकि शिकायत करने वाला व्यक्ति खुद भी अपने डॉगी को खोज रहा है.

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का नाम सतीश सी हैं. उसने पुलिस में यह कहते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि उनसे इस डॉगी को चीन से खरीदा था. वह एक समझौते के तहत श्रीनगर (दक्षिण बेंगलुरु) में रहने वाली सौम्या को सौंपा था. समझौते के तहत जब कुतिया द्वारा बच्चों को जन्म देगी तो वह एक बच्चे को अपने पास रखकर बाकी सतीश को सौंप देंगी. यह भी पढ़े: दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कुत्ता, जो खा गया अपने मालिक के 15 हजार रूपये, फिर जो हुआ?

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सतीश सी को सौम्या से 12 दिसंबर को खबर मिली कि उसकी डॉगी गायब हो गई है. जिसके बाद वह हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में डॉगी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई.  बता दें कि अलास्कन मलामुट प्रजाति के डॉगी से पैदा होने वाले बच्चों की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक होती है.

Share Now

\