VIDEO: अमूल ब्रांड के छाछ में मिला कीड़ा? ग्राहक ने वीडियो शेयर कर कंपनी से की शिकायत

अगर आप भी पैक्ड फूड खाने को शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि बिना जांच किए कोई भी डिब्बा बंद पदार्थ खाने से आप बीमार हो सकते हैं. दरअसल, सोशल साइट 'एक्स' पर @imYadav31 नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि उसे अमूल के उच्च प्रोटीन वाले छाछ में कीड़े मिले हैं.

Photo- X

Worms Found in Amul Buttermilk Package: अगर आप भी पैक्ड फूड खाने को शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि बिना जांच किए कोई भी डिब्बा बंद पदार्थ खाने से आप बीमार हो सकते हैं. दरअसल, सोशल साइट 'एक्स' पर @imYadav31 नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि उसे अमूल के उच्च प्रोटीन वाले छाछ में कीड़े मिले हैं. उसने कंपनी को टैग करते हुए अपनी शिकायत में लिखा कि मैंने हमेशा गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए अमूल ब्रांड पर भरोसा किया, लेकिन इस घटना से अमूल के उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं.

यूजर ने आगे लिखा कि ऑनलाइन छाछ मंगाने के बाद जैसे ही पैकेट को फाड़ा गया, इसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि छाछ पहले से ही सड़ी हुई थी. इस घटना ने मुझे अमूल के उत्पादन और पैकेजिंग प्रक्रियाओं की अखंडता पर भी सवाल उठाने पर मजबूर किया है.

ये भी पढ़ें: Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले जनता को महंगाई का बड़ा झटका! देशभर में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल दूध

अमूल ब्रांड के छाछ में मिला कीड़ा?

इससे पहले अमूल के अन्य मामले में कोर्ट को हस्ताक्षेप को लेकर यूजर ने खुद का बचाव भी किया. उसने एक खबर का लिंक शेयर किया, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला को अमूल आइसक्रीम टब में मरे कीड़े वाली पोस्ट हटाने का आदेश दिया था. यूजर ने लिखा कि मैंने भी सभी सबूत संलग्न करते हुए एक ईमेल भेजा है. उनसे आज तक अपने परीक्षण के लिए सबूत एकत्र करने को कहा है. मैं नहीं चाहता कि बाद में अमूल की ओर से मेरे ऊपर भी कोई झूठा आरोप लगाया जाए.

Share Now

\