VIDEO: हिजबुल्लाह के हवाई हमले का वीडियो बना रहा था शख्स, इसी दौरान अपार्टमेंट की छत से टकराया रॉकेट

इजराइल ने शनिवार को लेबनान में अपने हमले बढ़ा दिए. इजराइली लड़ाकू विमानों ने 12 हवाई हमलों के जरिए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया और पहली बार उत्तरी लेबनान के त्रिपोली शहर के पास स्थित बिद्दावी शरणार्थी शिविर पर भी हमला किया.

Photo- X/@manniefabian

Israel Hezbollah War: इजराइल ने शनिवार को लेबनान में अपने हमले बढ़ा दिए. इजराइली लड़ाकू विमानों ने 12 हवाई हमलों के जरिए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया और पहली बार उत्तरी लेबनान के त्रिपोली शहर के पास स्थित बिद्दावी शरणार्थी शिविर पर भी हमला किया. इस हमले में हमास के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो छोटी बच्चियों की मौत हो गई. हमास ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है. लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी ने भी बताया है कि शनिवार को किए गए इन हवाई हमलों में 6 लोगों की मौत हुई है.

इस बीच उत्तरी इजराइली गांव में हिजबुल्लाह के हवाई हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कई रॉकेट हवा में इंटरसेप्ट हो रहे थे, तभी एक रॉकेट एक अपार्टमेंट की छत से टकरा गया, जिसके ठीक नीचे एक व्यक्ति इस पूरे दृश्य को रिकॉर्ड कर रहा था.

ये भी पढें: Israel Hezbollah War: दक्षिणी लेबनान में इजराइल का बड़ा मिसाइल हमला, मस्जिद में छिपे हिजबुल्लाह लड़ाकों को बनाया निशाना

हवाई हमले का वीडियो बना रहा था शख्स, छत से टकराया रॉकेट

इजराइली सेना ने कहा है कि उसके विशेष बल दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे पर लक्षित हमले कर रहे हैं. इनमें मिसाइल लॉन्च पैड्स, वॉचटॉवर्स और हथियारों के गोदामों को नष्ट किया गया है. इसके अलावा, सैनिकों ने हिजबुल्लाह की ओर से खोदे गए सुरंग के शाफ्ट को भी बंद कर दिया है. इसके अलावा, शनिवार को फिलिस्तीनी मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि गाजा के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में इजराइली हमलों के दौरान कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे.

Share Now

\