बेटी की नहीं हो रही थी शादी, पिता ने किया ऐसा काम कि लग गई लड़कों की लाइन
थाइलैंड में रहने वाले आरनॉन रोडखॉन्ग नाम का एक शख्स अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी समय से परेशान था, लेकिन अच्छा वर नहीं मिल रहा था. आखिरकार उसने सरेआम यह ऐलान कर दिया कि जो भी उसकी बेटी से शादी करेगा वो उसे 2 करोड़ रुपए देगा.
दुनिया के हर माता-पिता (Parents) की यह ख्वाहिश होती है कि उनकी बेटी (Daughter) की शादी किसी अच्छे घर में हो और उसे अच्छा जीवनसाथी मिले. अच्छे घर और वर की चाहत में माता-पिता को काफी मेहनत भी करनी पड़ती है, तब जाकर कहीं उनकी बेटी की शादी (Marriage) होती है. दरअसल, जब बेटियां छोटी होती हैं तभी से उनके माता-पिता शादी की तैयारियां करने लगते हैं. वाकई आज के इस दौर में बेटी के लिए अच्छा रिश्ता मिलना बेहद मुश्किल है. आज हम आपको एक ऐसे ही पिता की दास्तान बताने जा रहे हैं, जो अपनी बेटी की शादी के लिए बेहद परेशान था, लेकिन अचानक उसने ऐसा काम कर दिया कि उसकी बेटी से शादी करने के लिए दूल्हों (Groom) की लंबी कतार लग गई.
दरअसल, थाइलैंड (Thailand) में रहने वाले आरनॉन रोडखॉन्ग नाम का एक शख्स अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी समय से परेशान था, लेकिन अच्छा वर नहीं मिल रहा था. आखिरकार उसने यह ऐलान कर दिया कि जो भी उसकी बेटी से शादी करेगा वो उसे 2 करोड़ रुपए देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, आरनॉन रोडथॉन्ग ने घोषणा की कि जो भी उनकी बेटी कार्नसिता से शादी करेगा, उसे वो 10 मिलियन थाई बहट यानी करीब 2 करोड़ रुपए देंगे.
इस ऐलान के साथ उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी जो किसी भी लड़के के लिए पूरा करना बेहद आसान है. उनकी शर्त के अनुसार, लड़का मेहनती होना चाहिए, जो पैसे कमाने की चाह रखे, लेकिन आलसी बिल्कुल भी न हो. इसके साथ ही उसने कहा कि उनकी बेटी से शादी के लिए लड़के को अपनी डिग्री लाने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि उसे सिर्फ लिखने और पढ़ने आना चाहिए. यह भी पढ़ें: शादी में बंदूक लेकर गया था युवक, गोली चली और प्राइवेट पार्ट में लगी, फिर जो हुआ...
बताया जाता है कि थाईलैंड में शादी के लिए लड़का दहेज देता है, लेकिन इस शख्स ने अपनी बेटी से शादी के लिए लड़के को दहेज देने की पेशकश की है और शर्त भी ऐसी रखी है जो आसानी से कोई पूरी हो जाए. उनके इस ऐलान के बाद से उनकी बेटी से शादी करने के लिए लड़कों की लाइन लग गई है. गौरतलब है कि इस शख्स के पास डूरियन के खेत हैं और उनकी इस काम में उनकी बेटी मदद करती है, इसलिए उन्हें ऐसे लड़के की तलाश है जो उनके काम को संभाले.