कई हफ्तों तक सोती रही ये लड़की, नहीं दे पाई फाइनल ईयर की परीक्षा

आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो 12-से 15 घन्टे सोते होंगे. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में देखा या सुना है जो घंटों में नहीं बल्कि हफ्ते भर सोता रहता है. जी हां ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया है....

Rhoda Rodriguez Diaz, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो 12-से 15 घन्टे सोते होंगे. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में देखा या सुना है जो घंटों में नहीं बल्कि हफ्ते भर सोता रहता है. जी हां ब्रिटेन (Britain) में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक लड़की 1, 2 दिन नहीं बल्कि तीन हफ्तों तक सोती रही. 21 साल की Rhoda Rodriguez Diaz रेयर सिंड्रोम से पीड़ित हैं. जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा नींद आती है. अपनी इस बीमारी से Rohda बहुत परेशान हैं. क्योंकि वो सोने में अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा वक्त गवां देती है और कई महत्त्वपूर्ण काम भी छोड़ देती हैं.

Rohda सेकंड इयर की स्टूडेंट हैं. अपनी भयानक नींद की वजह से उनका फाइनल एक्जाम छूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार का नैप लेने पर वो कम से कम 21 घंटों तक सोती रहती हैं. Rohda को अपनी इस बीमारी का पता सितंबर 2018 में लगा. इस भयानक नींद की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए Rohda ने बहुत इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टर्स के मुताबिक ये दिमागी बीमारी है जो वक्त के साथ ठीक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'ट्री मैन' नाम से मशहूर अबुल बजंदर की हालत फिर हुई खराब, 25 सर्जरी के बाद भी नही सही हुई त्वचा की बीमारी

Rohda ने बताया कि, अपनी इस बीमारी से वो बहुत परेशान हैं. वो जागे रहने की बहुत कोशिश करती हैं लेकिन उनका शरीर जवाब दे देता है. इसकी वजह से वो बचपन में अपने दोस्तों के वक्त नहीं बिता पाईं. उनके सोने के कारण लोग उन्हें आलसी समझते हैं.

Share Now

\