गजब! कोलकाता के कपल ने शादी के दिन आनेवाले मेहमानों के लिए तैयार किया Aadhar Card थीम वाला फूड मेनू (See Viral Pics)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक कपल की शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, गोगोल साहा और सुबर्ना दास एक फरवरी को शादी के बंधन में बंधे, लेकिन उनकी शादी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा फूड मेनू. शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए कपल ने जो स्पेशल फूड मेनू तैयार किया था वो आधार कार्ड के थीम पर आधारित था, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में एक कपल की शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, गोगोल साहा (Gogol Saha) और सुबर्ना दास (Subarna Das) एक फरवरी को शादी के बंधन में बंधे, लेकिन उनकी शादी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा फूड मेनू. शादी में पहुंचे मेहमान भी फूड मेनू को देखकर दंग रह गए और इस फूड मेनू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए कपल ने जो स्पेशल फूड मेनू तैयार किया था वो आधार कार्ड के थीम पर आधारित था. जी हां, आधार कार्ड थीम वाले भोजन मेनू (Aadhar Card Themed Food Menu) की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और हर कोई इस कपल की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है.
मेनू को आधार कार्ड के थीम में डिजाइन किया गया है और इसका टाइलट दिया गया है- सुबर्ना वेड्स गोगोल. इस कार्ड पर मटर कचौरी, भरवा आलू, फिश फ्राई, मटन काशा, सोंदेश, आइसक्रीम और पान जैसे खाद्य पदार्थों के नाम दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार्ड में वैधता अवधि का उल्लेख भी किया गया था, जिसमें कहा गया था कार्ड केवल आज के लिए वैध है. इस कार्ड पर कपल की तस्वीर भी नजर आ रही है. यह भी पढ़ें: कनाडा में बर्फ पर लोगों ने जमकर किया भांगड़ा, वायरल वीडियो देख आपके कदम भी लगेंगे थिरकने (Watch Viral Video)
देखें तस्वीर-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनोखे मेनू कार्ड को बनाने का आइडिया सुबर्ना दास का था और उन्होंने वेडिंग प्लानर से कहा कि वह आधार कार्ड की तरह इस मेनू को तैयार करें. गोगोल साहा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मेहमानों ने इस अनोखे थीम वाले कार्ड का आनंद लिया और शादी के दौरान इस अनोखे मेनू कार्ड ने खूब सुर्खियां बटोरीं.