Old City Under River: नदी सूखते ही मिला 3,400 साल पुराना शहर, भूकंप के चलते हो गया था बर्बाद

कुर्द और जर्मन शोधकर्ताओं को इस शहर में स्थित एक गांव के अवशेष मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 1350 ईसा पूर्व के दौरान भूकंप के चलते पूरी तरह तबाह हो गया था. इसके बावजूद कुछ खंडहर दीवारों के नीचे संरक्षित हैं.

(Photo Credits: Twitter)

Old City Under Tigris River: इराक (Iraq) के कुर्दिस्तान (Kurdistan) प्रांत में पुरातत्वविदों (Archaeologists) ने 3,400 साल पुराने एक शहर का पता लगाया है. इस शहर के बारे में तमाम ऐसी-ऐसी जानकारियां निकलकर सामने आईं हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकती है. फिलहाल, इस जगह को देखने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शादी के दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, सबकुछ करना पड़ा कैंसिल- लौटे मेहमान

पुरातत्वविदों के मुताबिक यह शहर टिगरिस नदी (Tigris River) के नीचे से मिला है. कांस्य युग (Bronze Age City) के इस प्राचीन शहर को मित्तानी साम्राज्य (Mitanni Empire) ने 1475 ईसा पूर्व और 1275 ईसा पूर्व के बीच बसाया था, जिसने उत्तरी मेसोपोटामिया के कुछ हिस्सों पर शासन किया था.

कुर्द और जर्मन शोधकर्ताओं को इस शहर में स्थित एक गांव के अवशेष मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 1350 ईसा पूर्व के दौरान भूकंप के चलते पूरी तरह तबाह हो गया था. इसके बावजूद कुछ खंडहर दीवारों के नीचे संरक्षित हैं.

आपको बचा दें कि 1980 के दशक में मोसुल बांध के निर्माण के दौरान यह इलाका जलमग्न हो गया. उस दौरान भी शोधकर्ताओं ने इसके बारे में पता लगाया था, लेकिन पानी में डूबे होने के कारण इसकी जांच नहीं की जा सकी. अभी इराक का ये इलाका सूखे की चपेट में हैं. पानी जब कम हुआ तो एक बार फिर से इसकी जांच शुरू की गई है.  2018 की खुदाई के दौरान 22 फुट ऊंची दीवारों और पेंटिंग्स से सजाए गए कई कमरों वाले एक महल का पता चला था. इस बार पुरातत्वविदों ने एक महल और कई बड़े इमारतों की खोज की है.

Share Now

\