Maya Neelakantan: 10 वर्षीय माया नीलकांतन ने दुनिया के सबसे बड़े टैलेंट शो में दी शानदार गिटार परफॉर्मेंस, आनंद महिंद्रा ने कहा- ‘वह एक रॉक देवी हैं’

दुनिया के सबसे बड़े टैलेंट शो में 10 वर्षीय माया नीलकांतन की परफॉर्मेंस को देख मशहूर उद्योगपति आनंद महिद्रा भी मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने माया की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. उन्होंने माया नीलकांतन को रॉक देवी बताया.

माया नीलकांतन (Photo Credits: X)

Anand Mahindra On Maya Neelakantan: इसमें कोई दो राय नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े टैलेंट शो 'अमेरिका गॉट टैलेंट' (America Got Talent) के जजों को इंप्रेस करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन हाल ही में 10 वर्षीय दक्षिण एशियाई मूल की गिटारवादक ने पापा रोच के हैवी मेटल के पसंदीदा गीत, 'लास्ट रिजॉर्ट' को गाकर शो के दर्शकों और जजों को हैरान कर दिया. दरअसल, 10 वर्षीय माया नीलकांतन (Maya Neelakantan) पारंपरिक दक्षिण भारतीय पट्टू पावड़ा यानी लंबी स्कर्ट और टॉप पहनकर मंच पर पहुंची और अपने परफॉर्मेंस से शो के जजों और दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. उन्होंने अपने शानदार इलेक्ट्रिक गिटार कौशल और परफॉर्मेंस से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

माया नीलकांतन की परफॉर्मेंस को देख मशहूर उद्योगपति आनंद महिद्रा भी मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने माया की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'माया नीलकांतन...हे भगवान...माया नीलकांतन सिर्फ 10 साल की हैं, 10! हां, साइमन, वह एक रॉक देवी हैं. देवियों की भूमि से. हमें उसे यहां वापस लाने की जरूरत है, ताकि वह अपना काम कर सके. यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली की मेट्रो में अंकल ने बांधा समां, गाया मोहम्मद रफ़ी का बेहतरीन गाना, सुरीली आवाज सुनकर लोग भी हुए खुश-Video

माया नीलकांतन ने अपने परफॉर्मेंस किया सबको मंत्रमुग्ध

माया नीलकांतन ने गिटार पर एक मनमोहक कर्नाटक राग के साथ अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की, जो जल्द भारी मेटल के धमाके में बदल गया. बता दें कि नीलकांतन एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय संगीतकार हैं, जबकि वो थ्रैश मेटल और रॉक जैसी कई अन्य शैलियों के साथ प्रयोग कर रही हैं. अमेरिका गॉट टैलेंट में उन्होंने बताया कि उनकी प्रेरणा एडम जोन्स (टूल) और गैरी होल्ट हैं.

Share Now

\