World Cancer Day 2024 Date: समय पर जांच और इलाज करवाकर कैंसर से मुक्ति मिल सकती है! जानें विश्व कैंसर दिवस का इतिहास, महत्व एवं उद्देश्य!
विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया के अवसर पर इस पर नियंत्रण रखने और इसके प्रचार-प्रसार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के उद्देश्य से लोग एक मंच पर आते हैं, साथ ही कैंसर पीड़ितों को हर दृष्टिकोण से मदद करते हैं.
World Cancer Day 2024 Date: विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया के अवसर पर इस पर नियंत्रण रखने और इसके प्रचार-प्रसार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के उद्देश्य से लोग एक मंच पर आते हैं, साथ ही कैंसर पीड़ितों को हर दृष्टिकोण से मदद करते हैं.
दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में कैंसर का खतरा हो सकता है. समय रहते इसकी जांच और इलाज से इस असाध्य समझी जाने वाली बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है. ऐसे तमाम आम और सेलिब्रेटी हैं, जिन्होंने कैंसर का सही समय पर जांच और इलाज करवा कर जीवन का सुख प्राप्त कर रहे हैं. इस दिशा में और भी जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है. इसी मकसद से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 4 फरवरी 2000 से विश्व कैंसर दिवस मनाने की एक अच्छी पहल की. आइये जानते हैं विश्व कैंसर दिवस पर कुछ महत्वपूर्ण बातें...
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
साल 2000 में कैंसर के खिलाफ विश्व शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान विश्व कैंसर दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. पेरिस (फ्रांस) में आयोजित विश्व कैंसर दिवस मनाने की घोषणा के दौरान विभिन्न कैंसर संगठनों के तमाम प्रतिनिधि दुनिया के कई देशों के नेताओं ने इस आयोजन में शिरकत किया था. इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा इस दिवस को मनाया जा रहा है. गौरतलब है कि यूआईसीसी एक गैर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैंसर पर विजय पाने के लिए निरंतर सक्रिय रहती है.
विश्व कैंसर दिवस का महत्व
एक समय था, जब कैंसर असाध्य रोगों में गिना जाता था, लेकिन कैंसर विशेषज्ञों का विश्वास है कि अगर समय रहते यानी कैंसर के पहले स्टेज पर इसका उपचार शुरू कर दिया जाये तो इससे निजात पाया जा सकता है, लेकिन कैंसर जनित कुछ सेल शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. इसकी इसी भयावहता को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. आइये जानते हैं, विश्व कैंसर दिवस के इस अवसर पर इसके इतिहास, महत्व एवं घातक कैंसर से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्यों के बारे में जिसे हर व्यक्ति को जानना जरूरी है.
क्यों मनाते हैं विश्व कैंसर दिवस
कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, इस दिवस विशेष को मनाने की तीन मुख्य वजहें हैं.
कैंसर के बारे में जन-जागरणः विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में करीब एक करोड़ लोगों की मौत केवल कैंसर से होती है. विशेषज्ञों के अनुसार इस रोग के कारणों और जांच के बारे में जागरूकता बढ़ाने से इससे होने वाली मृत्यु की दर को 40 से 50 फीसदी नियंत्रण पाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि इस दिन बातचीत के माध्यम से सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाई जाए.
कैंसर की प्राथमिक जांच और रोकथाम पर ध्यान देः शुरुआती जांच और उसका इलाज कैंसर से सुरक्षित होने का सबसे आसान तरीका है, विशेषज्ञों का विश्वास है कि शुरुआती जांच करने से रोगी का जीवन बचाया जा सकता है. वर्तमान में 9 से 44 वर्ष की आयु के मरीज सर्वाइकल कैंसर का टीका (HPV वैक्सीन) ले सकते हैं. धूम्रपान और वायु प्रदूषण वाली जगहों से दूर रहने पर भी कैंसर की दर को कम किया जा सकता है.
कैंसर से डरें नहीं लड़ें पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान ने कैंसर के प्रकारों, कारणों और उपचारों में काफी विकास किया है, लेकिन जानकारी का अभाव, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करके और इफेक्टिव कम्युनिटी बेस्ड प्लान को अमल में लाकर इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. ध्यान रहे, कैंसर संक्रामक रोग नहीं है. कैंसर के मरीजों से दूरी न बनाएं.