सेक्स के दौरान महिलाएं क्यों निकालती हैं अजीब-अजीब आवाजें, जानें असली कारण
इस बात से सभी सहमत होंगे कि पुरुष और महिलाएं सेक्स के दौरान कुछ अजीब-अजीब सी आवाजें निकालते हैं और ऐसा ज्यादातर महिलाएं करती हैं. ये अवाजें तब ज्यादा होती हैं जब महिला या पुरुष ओर्गेज्म तक पहुंचने वाले होते हैं या पहुंच जाते हैं. रिसर्च के अनुसार एक अलग कारण की वजह से महिलाएं सेक्स के दौरान कराहती हैं और अजीब अजीब आवाजें निकालती हैं.
इस बात से सभी सहमत होंगे कि पुरुष और महिलाएं सेक्स के दौरान कुछ अजीब-अजीब सी आवाजें निकालते हैं और ऐसा ज्यादातर महिलाएं करती हैं. ये अवाजें तब ज्यादा होती हैं जब महिला या पुरुष ओर्गेज्म तक पहुंचने वाले होते हैं या पहुंच जाते हैं. रिसर्च के अनुसार एक अलग कारण की वजह से महिलाएं सेक्स के दौरान कराहती हैं और अजीब अजीब आवाजें निकालती हैं. अध्ययन के अनुसार जब शोधकर्ताओं ने 71 सेक्स में सक्रिय महिलाओं को पूछा कि वे सेक्स के दौरान आवाजें क्यों निकालती हैं? तो उनमें से 66% प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वो अपने पार्टनर को ओर्गेज्म तक पहुंचाने के लिए आवाजें निकालती हैं और 87% ने कहा कि वो अपने पार्टनर का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए सेक्स के दौरान आवाजें निकालती हैं.
शोध के अनुसार जो महिलाएं वास्तव में सेक्स एन्जॉय कर रही होती हैं वो बहुत कम ही आवाजें निकालती हैं. लेकिन इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि महिलाएं नकली और असली में आवाजें कब निकालती हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ कारण कि आखिर महिलाएं सेक्स के दौरान आवाजें क्यों निकालती हैं.
दर्द को प्लेजर में बदलने के लिए आवाजें निकालती हैं:
एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ महिलाएं सेक्स के दौरान होनेवाले दर्द को प्लेजर में बदलने के लिए भी आवाजें निकालती हैं और बहुत सी अपने पार्टनर से सेक्स के दौरान होने वाले दर्द को छुपाने के लिए कराहती है.
पार्टनर को जल्दी गर्म करने के लिए निकालती हैं आवाजें:
अध्ययन में यह भी पता चला है कि महिलाएं सेक्स के दौरान तभी आवाजें निकालती हैं जब वो उबी हुई, थकी हुई, या असहज महसूस करती हैं, ताकि उनका पार्टनर जल्दी से हॉट हो जाए और सेक्स सेशन जल्दी ख़त्म हो जाए. फिर भी ये दोनों पार्टनर्स के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें किसी का भी नुकसान नही है.
ओर्गेज्म एन्जॉय करती हैं:
कुछ महिलाएं जब ओर्गेज्म तक पहुंचती हैं या पहुंचने वाली होती है तो जोर-जोर से आवाजें निकालने लगती हैं, ताकि उनके पार्टनर को समझ में आए की वो चरम तक पहुंचने वाली और सेक्स बहुत एन्जॉय कर रही है.
आवाजें निकालकर पार्टनर को सहमति देती हैं:
बहुत सी महिलाएं से सेक्स के दौरान अजीब अजीब आवाजें निकालकर अपने पार्टनर को सहमति देती हैं कि वो जो भी कर रहे हैं वो उसे एन्जॉय कर रही है और इसे जारी रखें.
सेक्स के दौरान आवाजें निकालना अपने पार्टनर को आश्वस्त करने का एक तरीका है कि वह आपको खुश कर रहा है. इन आवाजों से पुरुष पार्टनर का भी कॉन्कोफिडेंस बढ़ता है और उसे अच्छा लगता है कि वो अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर पा रहा है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.