Panchak in August 2025: अगस्त में कब से लग रहा है पंचक? शुभ कार्य और यात्रा की कर रहे हैं प्लानिंग, तो नोट कर लें ये डेट

अगर आप अगस्त में कोई शादी, गृह प्रवेश, नया व्यापार या किसी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पहले पंचक की तारीखें जरूर देख लें. पंचक को हिंदू पंचांग में ऐसा समय माना जाता है, जब कोई भी शुभ या मांगलिक काम करना अशुभ फल दे सकता है.

Panchak in August 2025: अगर आप अगस्त में कोई शादी, गृह प्रवेश, नया व्यापार या किसी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पहले पंचक की तारीखें जरूर देख लें. पंचक को हिंदू पंचांग में ऐसा समय माना जाता है, जब कोई भी शुभ या मांगलिक काम करना अशुभ फल दे सकता है. पंचक लगने पर पांच खास नक्षत्रों का संयोग बनता है, जो कुछ कार्यों के लिए वर्जित माने गए हैं. पंचांग के अनुसार, अगस्त 2025 में पंचक 10 अगस्त (रविवार) को तड़के 2:12 बजे से शुरू होगा और इसका समापन 14 अगस्त (गुरुवार) को रात 9:06 बजे होगा.

इस दौरान कुल पांच दिन पंचक रहेगा. ऐसे में अगर आप कोई भी शुभ काम करने जा रहे हैं तो इन तारीखों को ध्यान में रखें.

ये भी पढें: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- ‘सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से रहें सावधान’

क्यों माना जाता है पंचक को अशुभ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक के दौरान पांच नक्षत्र- धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती का योग बनता है. मान्यता है कि इन पांच नक्षत्रों में अगर कोई गलत या अशुभ कार्य हो जाए तो उसका प्रभाव पांच गुना हो जाता है. यानी एक गलती पांच बार दोहराई जा सकती है. इसीलिए इन दिनों को लेकर लोग काफी सतर्क रहते हैं.

पंचक के प्रकार और इस बार कौन सा लगेगा?

1. रोग पंचक (रविवार से शुरू)

2. राज पंचक (सोमवार से शुरू)

3. अग्नि पंचक (मंगलवार से शुरू)

4. चोर पंचक (शुक्रवार से शुरू)

5. मृत्यु पंचक (शनिवार से शुरू)

इस बार पंचक रविवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे रोग पंचक कहा जाएगा. माना जाता है कि रोग पंचक के दौरान बीमारी, मानसिक तनाव और दुर्घटना जैसी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस दौरान सेहत और मानसिक स्थिति को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

पंचक में क्या नहीं करना चाहिए?

क्या सभी अशुभ पंचक होते हैं?

हर पंचक पूरी तरह अशुभ नहीं होता. कई बार पंचक में कुछ काम किए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए ज्योतिषीय उपाय या पूजा की सलाह ली जाती है. अगर कोई अत्यंत जरूरी काम हो, तो पंडित से सलाह लेकर ही करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Latestly.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Share Now

\