महिला पार्टनर को ओर्गेज्म तक पहुंचाने के लिए लिंग की लंबाई कितनी होनी चाहिए? जानिए सच
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Pixabay)

आजकल बड़ा लिंग पाने की चाहत में लोग क्या-क्या कर गुजरते हैं. साइज बढ़ाने के लिए ऐसी दवाइयां बेची जा रही हैं, जिनका सच से कोई वास्ता नहीं है. लिंग का आकार बढ़ाने के लिए इंजेक्शन भी लगवाते हैं. जो ऐसा कर रहे हैं उनके लिंग में प्रोब्लेम्स आने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. लिंग का आकार बढ़ाने के लिए लोग सर्जरी भी करवा रहे हैं. इस तरह की सर्जरी में लोग लाखों रूपये खर्च कर रहे हैं. लिंग को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं. लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि ये सब कर वे खुद अपनी सेक्स लाइफ को तबाह कर रहे हैं. ज्यादातर पुरुषों को चिंता रहती है कि उसकी पार्टनर उससे संतुष्ट होगी या नहीं? कहीं वो गलत सेक्स पोजीशन तो नहीं कर रहे? उसके लिंग की लंबाई छोटी तो नहीं?

जब महिला संतुष्ट नहीं होती है तो पुरूष को लगता है लिंग छोटा है. जबकि ऐसा नहीं है. कई बार सही सेक्स पोजीशन नहीं होने की वजह से भी महिलाएं ओर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती हैं. अगर महिला संतुष्ट नहीं हो रही है, तो आपके सेक्स करने के तरीके में समस्या है. लिंग के साइज को लेकर पुरूष हमेशा परेशान रहते है और जानने की कोशिश करते है की आखिर लिंग कितना लंबा होना चाहिए की उनकी महिला पार्टनर संतुष्ट हो जाए. सेक्स के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि, लिंग की साइज अगर 5 से 6 इंच है तो आपकी महिला आपसे अच्छी तरह से संतुष्ट हो जाएगी. यानी की लिंग की जो सामान्य साइज होती है उसमें एक महिला संतुष्ट हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Sexting करती है सेक्स के लिए उत्तेजित, सेक्स्टिंग के जरिए भेजें ये मैसेजेस, पार्टनर का बन जाएगा मूड

वजाइनल ओर्गेज्म के लिए पेनिज की मोटाई कितनी होनी चाहिए?

बता दें कि योनि की औसत गहराई लगभग तीन से चार इंच होती है, जो उत्तेजित होने पर पांच से सात इंच तक फैल सकती है. इसका सीधा सा मतलब है कि आपका लिंग लगभग चार इंच लंबा और लगभग 3.5 इंच मोटा होना चाहिए.

नहीं बढ़ता लिंग का साइज:

एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है की अगर आप लिंग की साइज बढ़ाना चाहते है तो, ये ख्याल अपने दिमाग से निकला दें क्योंकि ऐसी कोई दवाई या नुस्खा नहीं है जो लिंग का साइज बढ़ा सके. लिंग का साइज बढ़ाने का दावा करनेवाले सभी विज्ञापन झूठा वादा करते हैं, जिनके चक्कर में पड़कर लोग पैसे और जिंदगी दोनों बर्बाद करते हैं.

साइज नहीं करती मैटर:

लोगों में भ्रम है कि बड़े लिंग से संतुष्टि मिलती है, लेकिन ये सच नहीं हैं. महिलाओ के लिए लिंग की साइज मैटर नहीं करती है. एक महिला सेक्स एक्सपर्ट के अनुसार महिलाओ की योनि का सबसे बाहर वाला हिस्सा बहुत अधिक संवेदनशील होता है और ऐसे में आप लिंग के साइज को लेकर चिंता ना करे. लिंग के साइज से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. जब एक महिला सेक्स करती है तो योनी के बाह्य भाग में हुए घर्षण से उसे मजा आता है ना की अधिक अंदर जाने से. सेक्स लाइफ को बेहतरीन रखने के लिए अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें. झूठे विज्ञापनों पर ध्यान न दें, इससे आपका पैसा और सेक्स लाइफ पूरी तरह से ख़त्म हो सकती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.