सपने में खाना मांगते अथवा खिलाते देखना क्या संकेत देता है? जानें इस संदर्भ में क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

जहां तक खाने को सपनों से जोड़ कर देखें तो आपने भी सपने में खुद को खाना खाते, कभी खाना मांगते, कभी किसी को खिलाते तो कभी किचन में खाना पकाते हुए अवश्य देखा होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मनुष्य हो, या पशु-पक्षी खाना और पानी सभी के जीवन का सबसे आवश्यक हिस्सा माना जाता है, जिसमें खाना सबसे महत्वपूर्ण घटक होता है. जहां तक खाने को सपनों से जोड़ कर देखें तो आपने भी सपने में खुद को खाना खाते, कभी खाना मांगते, कभी किसी को खिलाते तो कभी किचन में खाना पकाते हुए अवश्य देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, इस तरह के सपने आपके जीवन के लिए क्या संकेत दे रहे हैं, क्योंकि स्वप्न शास्त्र का मानना है सपना कैसा भी हो, उसका आपके भावी जीवन में किसी ना किसी तरह की दखलंदाजी जरूर होती है. आइये कुछ ऐसे ही सपनों की बात करते हैं. यह भी पढ़ें: सपने में समुद्र, नदी अथवा स्वीमिंग पूल आदि दिखने का क्या अर्थ हो सकता है? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

सपने में किसी से भोजन मांगना!

अगर सपने में आप किसी से भोजन मांग रहे हैं, तो आपको पसंद नहीं आएगा, लेकिन स्वप्न शास्त्र इस संदर्भ में क्या सोचता है, आपने सोचा है? उसके अनुसार आपके जीवन में कोई ऐसी इच्छा है, जिसे आप चाहकर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसके विपरीत अगर सपने में आपको भोजन मिल जाता है तो इसका यह संकेत भी हो सकता है कि आपकी दिली इच्छा शीघ्र पूरी होने की संभावना है. अगर आप व्यवसाय से जुड़े हैं, या किसी कंपटीशन परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हैं तो बहुत संभव है कि आपकी इच्छा पूरी होने का समय आ गया है.

सपने में रसोईघर में खाना पकाना!

आपने जीवन में कभी ना कभी खाना जरूर पकाया होगा, यह आपकी आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक है, अगर आप सपने में भी खुद को खाना पकाते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र इसे शुभ संकेत मानता है. उसके अनुसार आप जिस लक्ष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं या कोई योजना बना रहे हैं तो, उसके सफल होने की पूरी संभावना है. यहां जान लें कि अगर यह खाना आप दूसरों के लिए बना रहे हैं तो यह और भी ज्यादा शुभता का संकेत हो सकता है. इसका आशय यह है कि आप दूसरों के हित की भी मानसिकता रखते हैं.

गरीबों को भोजन परोसने का सपना!

गरीबों को भोजन खिलाना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. अगर आप सपने में किसी गरीब अथवा भूखे व्यक्ति को भोजन करवा रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र की व्याख्या के अनुसार आपको अपने जागृत जीवन में किसी को भोजन अथवा वस्त्र दान करने की आवश्यकता है, ऐसा करने पर आप जीवन में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं, और भी बेहतर होगा कि आप पित्तर के नाम का भोजन किसी ब्राह्मण को करवा दें. आपके रुके हुए काम बन सकते हैं.

सपने में किसी दूसरे को खाते हुए देखना!

अगर सपने में आप किसी अपरिचित को खाना खाते देख रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र इसे शुभता का संकेत मानता है. कहने का आशय यह कि आने वाले दिनों में आपको पूरे परिवार का सहयोग एवं समर्थन मिलेगा. आप किसी धार्मिक कर्मकांड का आयोजन करवा सकते हैं. आपकी सारी समस्याएं शीघ्र ही दूर होने वाली है.

सपने में मांस मछली खाना!

मांसाहार कुछ लोग बहुत पसंद करते हैं, तो कुछ लोग उसके उतने ही विरोधी भी हैं. ऐसे में अगर आप सपने में खुद को मटन, चिकन अथवा मछली खाते हुए देखते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में मांसाहारी भोजन करना शुभता का प्रतीक है. कहने का आशय यह है कि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, अगर सेहत से जुड़ी कोई शारीरिक समस्या है, तो उससे मुक्ति मिलने की संभावना है.

Share Now

\