Happy New Year 2022: नववर्ष का स्वागत करने से पूर्व इन वस्तुओं को करें घर से बाहर! तभी घर-परिवार में आयेगी खुशहाली!

नये साल (2022) के आगमन के बस कुछ दिन शेष हैं. वैदिक ज्योतिष पर विश्वास करनेवालों के मन में यह उत्सुकता अवश्य उन्हें बेचैन कर रही होगी कि नया साल उनके लिए कैसा साबित होनेवाला है. ज्योतिष शास्त्री पं. शंभुनाथ त्रिपाठी के अनुसार कुण्डली में अकसर अच्छे ग्रह-नक्षत्रों एवं शुभ काल होने के बावजूद घर-परिवार पर मुसीबतें आ जाती हैं.

न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: Unsplash)

नये साल (2022) के आगमन के बस कुछ दिन शेष हैं. वैदिक ज्योतिष पर विश्वास करनेवालों के मन में यह उत्सुकता अवश्य उन्हें बेचैन कर रही होगी कि नया साल उनके लिए कैसा साबित होनेवाला है. ज्योतिष शास्त्री पं. शंभुनाथ त्रिपाठी के अनुसार कुण्डली में अकसर अच्छे ग्रह-नक्षत्रों एवं शुभ काल होने के बावजूद घर-परिवार पर मुसीबतें आ जाती हैं. इसकी मुख्य वजह यह हो सकती है कि आपके घर में कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जो आपके लिए मुसीबत का सबब बनती रहती हैं, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि नया वर्ष आपके जीवन में सुख, शांति एवं खुशहाली लाये तो निम्न वस्तुओं को तत्काल घर से बाहर करें. आइये जानें किस तरह की वस्तुएं नकारात्मक परिणाम देनेवाली हो सकती हैं.

* घर में टूटा हुआ कांच, क्रॉकरी, बंद पड़ी इलेक्ट्रॉनिक चीजें इत्यादि घर से कहीं दूर ले जाकर फेंक दें. ये घर में नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रण देनेवाली साबित हो सकती हैं.

* घर में टूटा वुडेन फर्नीचर, जंक लगा लोहे का फर्नीचर आलमारी या रैक वगैरह नया साल शुरु होने से पहले ही कबाड़ वाले को दे दें. वास्तु के अनुसार ऐसी वस्तुएं वास्तु दोष वाली होती हैं, और घर कंगाली लाती हैं.

* घर का मंदिर अगर जर्जर अवस्था में है अथवा मंदिर में रखी मूर्ति किंचित खंडित है, तो यह आगे चलकर घर-परिवार के लिए मुसीबत पैदा कर सकती हैं. इन्हें किसी पीपल के पेड़ के नीचे ससम्मान रखकर आ जायें. यह भी पढ़ें : Kharmas 2021: खरमास प्रारंभ! 21 जनवरी तक नहीं हैं विवाह के मुहूर्त! जानें क्या हैं खरमास के नियम?

* रसोई घर में अन्नपूर्णा का वास होता है, अगर रसोई घर में कोई टूटा, जंग लगा अथवा बहुत पुराना अनुपयोगी बर्तन रखा है तो उसे नववर्ष के आने से पूर्व ही हटा दें. ये चीजें घर में दरिद्रता लाती हैं. ये चीजें आदमी को सड़क पर ला देती हैं.

* घर में बंद अथवा खराब घड़ी आपकी तरक्की और आय के स्त्रोत को रोकती हैं. आपके बनते हुए कार्य बंद हो जाते हैं. घर में बीमारी का बसेरा हो जाता है और बीमारी पर बेतहासा पैसे खर्च होते हैं. इन्हें भी नये वर्ष के आने से पहले घर से बाहर कर दें. बंद घड़ी आपकी सोचों में नकारात्मकता लाती है.

* घर में फटे-पुराने जूते चप्पल आदि नहीं रखनी चाहिए, और ना ही जूते-चप्पल के साथ गंदगी घर में आनी चाहिए. जूते-चप्पल के रैक हर दिन साफ करें और फटे पुराने जूते-चप्पल जितनी जल्दी हो घर से बाहर फेंक दें.

* पुराने पंखे, बंद प्रेस, फ्यूज बल्ब या ट्यूब लाइट, बंद रेडियो-ट्रांजिस्टर इत्यादि भी घर-परिवार में नकारात्मकता लाते हैं. ये बहुत बड़े धन-हानि का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए ये सारी चीजें नववर्ष के आगमन से पहले घर से बाहर कर दें.

Share Now

\