Gujarati New Year 2022 Greetings: साल मुबारक! अपनों को भेजें गुजराती न्यू ईयर के ये HD Images, Wallpapers और WhatsApp Stickers
साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

Gujarati New Year 2022 Greetings: गुजरातियों का नया साल (Gujarati New Year) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरु होता है, जो आमतौर पर दीपावली (Deepawali) के अगले दिन मनाया जाता है, लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पड़ने की वजह से आज यानी 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष या गुजराती न्यू ईयर मनाया जा रहा है, जिसे बेस्टू वरस (Bestu Varas) भी कहा जाता है. आमतौर पर गुजराती न्यू ईयर अन्नकूट पूजा (Annakut Puja) यानी गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) से शुरु होता है. इस दिन व्यापारी वर्ग के लोग अपने पुराने बहीखाते को बंद करके नए बहीखाते की शुरुआत करते हैं, जिसे चोपड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गुजराती समुदाय के लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जिसे चोपड़ा पूजन भी कहा जाता है. चोपड़ा पूजन के दौरान नए बहीखाते पर स्वास्तिक का चिह्न बनाया जाता है.

गुजराती न्यू ईयर की शुरुआत पूजा पाठ से करना शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और साल भर व्यवसायिक लाभ मिलता है. इस दिन लोग शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी गुजराती न्यू ईयर ने इन ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए अपनों को साल मुबारक कह सकते हैं.

1- साल मुबारक 2022

साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

2- साल मुबारक 2022

साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

3- साल मुबारक 2022

साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

4- साल मुबारक 2022

साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

5- साल मुबारक 2022

साल मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से विक्रम संवत 2078 शुरु हो रहा है. गुजराती नव वर्ष गुजरातियों के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं. अपनी खुशियों का इजहार करने के लिए इस दिन लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं, घरों को सजाया जाता है और महिलाएं इस दिन घरों में स्वादिष्ट मिठाइयां तैयार करती हैं, फिर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर साल मुबारक कहा जाता है.