Vastu Tips for Negative Energy: घर में व्याप्त नकारात्मक शक्तियां तमाम विरक्तियां पैदा करती हैं! करें ये 5 सहज उपाय, तमाम संकटों से मिल सकती है मुक्ति!
हम जब निरंतर छोटी-मोटी समस्याओं से जूझते रहते हैं, और समस्याएं हैं कि खत्म होने का नाम नहीं लेती, तब बरबस मुंह से निकल पड़ता है कि घर में नकारात्मक शक्तियों ने घर कर रखा है, हम वास्तु शास्त्री से सलाह मशविरा करते हैं, क्या वाकई घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है?
Vastu Tips for Negative Energy: हम जब निरंतर छोटी-मोटी समस्याओं से जूझते रहते हैं, और समस्याएं हैं कि खत्म होने का नाम नहीं लेती, तब बरबस मुंह से निकल पड़ता है कि घर में नकारात्मक शक्तियों ने घर कर रखा है, हम वास्तु शास्त्री से सलाह मशविरा करते हैं, क्या वाकई घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है? और वास्तु की मदद से इनसे मुक्ति पाई जा सकती है? इस संदर्भ में वास्तु शास्त्री सुनील दवे बताते हैं, -घर, दफ्तर, फैक्टरी अथवा कहीं भी नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो सकती हैं, और उसका बुरा असर हमारी अर्थ व्यवस्था. सेहत एवं घर-परिवार पर पड़ सकता है. आइये जानें ऐसी कुछ विकट परिस्थितियों से उबरने के लिए हमारे वास्तु शास्त्री क्या टिप्स बता रहे हैं. यह भी पढ़े: Vastu Tips to Get Married Soon: जल्द शादी के बंधन में बंधने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स!
कमरे की खिड़कियां खोल कर रखे
कमरे में प्राकृतिक रोशनी को आने देने के लिए खिड़कियां खोलें और कुछ समय के लिए परदे हटा दें, अगर कमरे में धूप आती है, तो कुछ घंटे धूप को आने दें. घर में निहित नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का ये आसान तरीका है. अवसादग्रस्त स्थितियों को प्राकृतिक धूप से दूर किया जा सकता है. इससे मूड फ्रेश होता है.
घर में रखें ताजे फूल के गुलदस्ते
वास्तु शास्त्र में उल्लेखित है कि मुरझाए हुए फूल घर में नेगेटिविटी लाते हैं. इसके विपरीत अगर घर में फ्रेश फूलों का गुलदस्ता रखें, या दीवारों को ताजे फूलों से सजाया जाये तो घर में नेगेटिविटी नहीं रहती. ताजे फूल घर में लाने से घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए ध्यान रखें कि अगर घर-परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है तो ध्यान दें कि घर की साज-सज्जा को ध्यान से देखें अगर कहीं बासी फूल रखा हों, या टूटे-फूटे कांच रखे हों तो तत्काल उसे हटा दें.
घर से टूटा-फूटा सामान हटा दें
जिस घर में टूटे-फूटे फर्नीचर रखें हों या बंद घड़ियां या बंद मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं रखी हों, वहां नकारात्मक ऊर्जा आसानी से घर कर जाती हैं. इन्हें घर के सजावट आदि के रूप में तो हरगिज नहीं रखें. ऐसी वस्तुओं को तत्काल हटवा दें अथवा इनका मरम्मत करवाकर दुबारा प्रयोग करने लायक बनवा लें. अन्यथा उन्हें फेंक दें.
घर के कोनों में नमक छिड़कें
अगर घर में नेगेटिविटी बनी हुई है, जिसकी वजह से बनते हुए काम बिगड़ रहे हैं, बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो घर के प्रत्येक कोनों में नमक का छिड़काव करें. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में बुरी ऊर्जा को सोखने की शक्ति होती है. बाद में इस नमक की सफाई करके घर से दूर फेंक दें. ऐसा करके आप घर में व्याप्त बुरे माहौल में आमूल परिवर्तन महसूस करेंगे.
खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं
घर में व्याप्त नकारात्मकता को दूर करने के लिए चंदन, चमेली अथवा मोगरा के खुशबू वाली धूप बत्ती जलाकर रखें. सुबह शाम ऐसा करके देखें. इससे पूरा घर सुगंधित तो होता ही है, साथ ही तन-मन से तनाव दूर होता है. वातावरण शुद्ध होता है और घर में शांति का अहसास होता है.