Valentine Week 2022: कब है रोज डे, प्रपोज डे, किस डे, और अन्य डे? जानें कैसे प्रतिनिधित्व करते हैं ये सातों दिन प्रेम का?
फरवरी माह आते ही, फिजाएं मानों रंगीन हो जाती हैं. हाड़ कंपाती ठंड से बासंती मौसम जहां राहत दिलाती है, वहीं संपूर्ण माहौल में मानों रोमांटिक बयार बहने लगती है, यह इस बात का संकेत है वैलेनटाइन सप्ताह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
फरवरी माह आते ही, फिजाएं मानों रंगीन हो जाती हैं. हाड़ कंपाती ठंड से बासंती मौसम जहां राहत दिलाती है, वहीं संपूर्ण माहौल में मानों रोमांटिक बयार बहने लगती है, यह इस बात का संकेत है वैलेनटाइन सप्ताह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दुनिया भर के मॉल, रेस्तरां, पब, कैफे हाउस आदि लाल और गुलाबी रंगों से सुसज्ज होने लगते हैं. जी हाँ, आप ठीक समझ रहे हैं, 8 फरवरी 2022 से वैलेनटाइन वीक शुरू हो रहा है, जिसकी शुरुआत रोज (गुलाब) डे से होगी.
अगर आप भी इस प्यारे सप्ताह का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहां वैलेंटाइन वीक 2022 की साप्ताहिक सूची को अपने दिल की डायरी में दर्ज करना ना भूलें.
ऐसा नहीं है कि वैलेनटाइन वीक के इस रोमांटिक फिजाओं में केवल न्यू कपल्स ही गोते लगाते हैं, बल्कि हर उम्र के लोग जो भी अपने प्रेम का इजहार करना पसंद करते हैं, वे वैलेनटाइन वीक को यूं ही मिस नहीं होने दे सकते. वैलेनटाइन वीक की शुरूआत होती है, रोज डे से.
7 फरवरी, (सोमवार) 'रोज डे'
प्यार भरे सप्ताह की शुरूआत के लिए गुलाब से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इस दिन दो प्रेम करने वाले एक दूसरे को एक दूसरे की पसंद के अनुरूप रंगों के गुलाब भेंट करते हैं. लाल गुलाब जहां प्रेम का प्रतीक माना जाता है, वहीं काले गुलाब का आशय दुश्मनी होती है, इसलिए कोई भी प्रेमी व्यक्ति इस दिन काला गुलाब भेंट नहीं करता. यह भी पढ़ें : Magh Navratri 2022 Wishes: माघ नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये हिंदी विशेज HD Images और Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
8 फरवरी, (मंगलवार) 'प्रपोज डे'
यह दिन कपल्स के लिए अपने या अपनी पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने का दिन होता है. ऐसा माना जाता कि इस दिन अगर आप सच्चे दिल से अपने या अपनी पार्टनर को प्रपोज़ करें, तो आपके प्यार की जीत सुनिश्चित हो जाती है, मगर ध्यान रहे कि प्रपोज़ करते समय कोई प्यारा सा गिफ्ट भी जरूर दें.
9 फरवरी, बुधवार 'चॉकलेट' डे
चॉकलेट में रिश्तों की मिठास छिपी होती है. अपने प्रियजन या दोस्तों को चॉकलेट गिफ्ट कर आप सरप्राइज दे सकते हैं. इस दिन चॉकलेट की जबरदस्ती डिमांड होती है, इसलिए इसके पहले बाजार से चॉकलेट गायब हो जाये, चॉकलेट पहले से स्टोर कर लें.
10 फरवरी, (गुरुवार) 'टेडी डे'
आज कल बाजार में एक से बढ़ कर एक टेडी उपलब्ध हैं. किसी भी खिलौने के मुकाबले टेडी सबसे ज्यादा भोला-भाला एवं मासूम होता है. इस दिन गिफ्ट मे मिले, टेडी दो प्रेम करने वाले के लिए अनमोल धरोहर होते हैं.
11 फरवरी, (शुक्रवार) 'प्रॉमिस डे'
अपने पार्टनर से वादा करें कि आप उन्हें हर कदम पर खुश रखेंगे और उनके जीवन विकल्पों में हर कदम पर उनका साथ देंगे.
12 फरवरी, (शनिवार) 'हग डे'
एक गरमजोशी भरा आलिंगन आपके दिल और जुबान, की हर वो बात कह देता है, जो संकोचवश कह नहीं पाते. आपका जोशीला आलिंगन आपके साथ-साथ आपके पार्टनर के भीतर ऊर्जा भर देता है.
13 फरवरी, रविवार: किस डे
वैलेंटाइन डे से ठीक पहले का दिन किस डे यानी चुंबन का दिन होता है. आपका चुंबन आपके प्रेम की खामोश स्वीकृति होती है. सभी जानते हैं कि चुंबन प्यार, स्नेह और जुनून का प्रतिनिधित्व करता है.
14 फरवरी, (सोमवार) वैलेंटाइन-डे
वैलेंटाइन डे को तीसरी शताब्दी के रोमन संत संत वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, जो ता उम्र विनम्र प्रेम से जुड़े रहे थे.