बेडरूम के अलावा इन जगहों पर भी बना सकते हैं पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध, मजा हो जाएगा दोगुना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अपनी सेक्स लाइफ बेहतरीन बनाने के लिए कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं. बहुत से लोग सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए शक्तिवर्धक गोलियों का सहारा लेते हैं. जिनका स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और सेक्स का मजा दोगुना करने के लिए दवाइयों का सहारा लेने के बजाय नैचुरल चीजें ट्राय करनी चाहिए. पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाना चाहिए. अपनी पार्टनर को सरप्राइज देना चाहिए. अपनी सेक्स लाइफ को हमेशा नई सी रखने के लिए हमेशा एक्सपेरिमेंट्स करते रहना चाहिए. हमेशा एक ही तरह से सेक्स करने से सेक्स लाइफ में बोरियत आ जाती है. बेडरूम में सेक्स करना आम बात हो चुकी है. अपनी सेक्स लाइफ में नयापन लाने के लिए नई जगह का चुनाव करना चाहिए. ऐसा करने से रोमांस बढ़ता है और सेक्स का मजा भी दोगुना हो जाता है.

एक्सपेरिमेंट्स करना चाहते हैं तो एक्सपेरिमेंट के तौर पर पहला कदम उठाते हुए आप बेडरूम से बाहर सेक्स करने के बारे में सोच सकते हैं. घर से बाहर नई-नई जगहों पर सेक्स करने की बात पर ही लोग उत्तेजित हो जाते हैं. अपने बेडरूम की जगह दूसरे स्थान पर सेक्स के दौरान एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़ जाता है. इससे शरीर में ज्यादा डोपामीन सप्लाई होता है, जो प्लेजर को बढ़ाता है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां खुलकर सेक्स एन्जॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vanilla Sex: पहली बार संबंध बनाने जा रहे हैं तो ट्राय करें वनिला सेक्स, जानिए इसके फायदे

किचन: बेडरूम के बजाय किचन में सेक्स बहुत बेहतरीन हो सकता है. किचन में जब आपकी पार्टनर काम कर रही होगी. उस वक्त पीछे से उन्हें पकड़कर सरप्राइज दे सकते हैं. अपनी पार्टनर के साथ सॉफ्ट छेड़छाड़ करें ताकि वो आसानी से उत्तेजित हो जाए. उज्जेजित होने के बाद आप अपने किचन काउंटर को सेक्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

नाइट कैम्पिंग: खुले आसमान के नीचे हरी-भरी वादियों के बीच में सेक्स का मजा अलग ही होता है. अपने पार्टनर के साथ कहीं नाइट कैम्पिंग के लिए जाएं और वहां अपने पार्टनर के साथ सेक्स के अलग-अलग तरीके ट्राय करें.

कार: अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और कहीं दूर पहाड़ियों में या सुमसान जगह पर अपनी कार पार्क करें. दूर प्रकृति की गोद में अपनी पार्टनर के साथ सेक्स को खुलकर एन्जॉय करें. ऐसा करने से आपको चरम सुख मिलेगा.

स्विमिंग पूल: पानी में भिगकर सेक्स करने का मजा कुछ और ही होता है. पूरे बदन पर पानी की सरसराहट सेक्स का मजा दोगुना कर देगी. अगर आपका प्राइवेट स्विमिंग पूल है तो आप

खुलकर सेक्स कर पाएंगे.

बालकनी: अगर आपके घर में प्राइवेट बालकनी है तो आप खुलकर सेक्स एन्जॉय कर सकते हैं और अगर प्राइवेट बालकनी नहीं है तो पर्दों से बालकनी को ढंक दें और रात के अंधेरे में सेक्स को एन्जॉय करें.

सेक्स एक्सपर्ट के अनुसार Uneasy जोन में सेक्स पर कुछ एक्सपेरिमेंट किया जाए तो उसका मजा दोगुना हो जाता है. अपनी सेक्स लाइफ को बेहतरीन बनाने के लिए ऊपर दी गई बातों को जरुर अपनाएं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.