Valentine's Day 2020: पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, ये 5 रोमांटिक हॉलिडे टिप्स आएंगे आपके काम
14 फरवरी के दिन को प्यार का दिन कहा जाता है और इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. कुछ लोग अपने पार्टनर को खूबसूरत तोहफा देते हैं तो कुछ लोग पार्टनर के लिए कोई प्यारा सा सरप्राइज प्लान करते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं.
Valentine's Day 2020 Romantic Holiday Tips: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरु होने वाला है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आपने इस वैलेंटाइन (Valentine) को यादगार बनाने के लिए कोई-न-कोई प्लानिंग तो जरूर की होगी. 14 फरवरी के दिन को प्यार का दिन कहा जाता है और इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. कुछ लोग अपने पार्टनर को खूबसूरत तोहफा (Valentine's Day Gift) देते हैं तो कुछ लोग पार्टनर के लिए कोई प्यारा सा सरप्राइज प्लान करते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन (Beautiful Holiday Destination) पर जाना पसंद करते हैं.
अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर, किसी खूबसूरत जगह पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को जीना चाहते हैं और वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो ये 5 रोमांटिक हॉलिडे टिप्स (Romantic Holiday Tips) आपके बेहद काम आ सकते हैं.
1- खुले आसमान के नीचे कैंपिंग
जरा सोचिए वैलेंटाइन डे का खास दिन हो और आप अपने पार्टनर से खुले आसमान में चमकते तारों के नीचे अपने प्यार का इजहार करें तो कितना अच्छा होगा. जी हां, आप इस वैलेंटाइन ऐसा कुछ अपनी पार्टनर के साथ प्लान कर सकते हैं. कई ट्रैवल एजेंसियां कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे के लिए खास कैंपिंग भी आयोजित करती हैं, जिनकी मदद से आप खुले आसमान के नीचे कैंपिंग करके अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Gifts Ideas: वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज में अपनी प्रेमिका या पत्नी से जाहिर करें प्यार, ये रोमांटिक गिफ्ट्स देकर उन्हें करें सरप्राइज
2- एडवेंचर ट्रेक पर जाएं
अगर आप और आपकी पार्टनर दोनों ही एडवेंचर लवर हैं तो फिर वैलेंटाइन डे पर आप ट्रेकिंग पर जाकर अलग तरीके से वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. ट्रेकिंग के अलावा आप पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, बंजी जंपिंग जैसे कई साहसिक खेलों के जरिए भी अपने वैलेंटाइन के साथ प्यार के इस दिन को खास बना सकते हैं.
3- लॉन्ग ड्राइव पर जाएं
अगर आप शहर से दूर किसी शांत जगह पर पार्टनर के साथ वैलेंटाइन मनाना चाहते हैं या फिर उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं तो लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. प्रकृति की सुंदरता से भरपूर किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाएं. लॉन्ग ड्राइव के दौरान एक-दूसरे के साथ तस्वीरें लें और इस दिन को अपने प्यार के साथ खुशी-खुशी सेलिब्रेट करें.
4- समंदर किनारे डिनर डेट
वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास दिन होता है. अगर आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी को यह बताना चाहते हैं कि आप समंदर की गहराइयों जितना उनसे प्यार करते हैं तो वैलेंटाइन डे पर उन्हें समंदर किनारे डिनर डेट पर जरूर ले जाएं. समंदर की मदमस्त लहरों के खूबसूरत नजारों के बीच किसी अच्छे रेस्टॉरेंट में डिनर आपके इस दिन को खास बना सकता है. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट
5- ट्री हाउस में हॉलिडे
वैसे तो लोग जब भी कहीं दूर घूमने के लिए जाते हैं तो ठहरने के लिए किसी रिसॉर्ट या होटल में कमरा बुक करते हैं, लेकिन अगर अपने वैलेंटाइन के लिए रोमांटिक हॉलिडे को यादगार बनाना चाहते हैं तो ट्री हाउस में ठहरना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. शहर से दूर प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच बने ट्री हाउस में हॉलिडे के लिए जाना आपके प्यार और रिश्ते में रोमांस जगाने में मदद करेगा.
बहरहाल, ये कुछ रोमांटिक हॉलिडे टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने वैलेंटाइन डे को रोमांटिक और यादगार बना सकते हैं. वैलेंटाइन डे वीकेंड के करीब पड़ रहा है, ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ दो-तीन दिन का हॉलिडे प्लान कर सकते हैं और वैलेंटाइन डे का जश्न खास तरीके से मना सकते हैं.