गर्मी की छुट्टियों में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो जरूर करें इन मशहूर जगहों की सैर
गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे का असली मजा आता है, लेकिन धूप, गर्मी और पसीना इसमें बाधक बन सकते हैं. अगर आप हर साल अपने गांव या रिश्तेदारों के पास जाकर अपनी छुट्टियां बिताते हैं, तो इस साल किसी हिल स्टेशन पर जाकर अपने वेकेशन को यादगार बनाइए.
गर्मियों का मौसम (Summer Season) दस्तक देने वाला है और गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) आने वाली हैं. हालांकि लोग कुछ महीने पहले से ही गर्मी की छुट्टी में घूमने Vacation Trip) का प्लान बना लेते हैं. कुछ अपने गांव का रुख करते हैं तो कुछ अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए किसी मशहूर पर्यटन स्थल (Famous Tourist Place) की सैर करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे का असली मजा आता है, लेकिन धूप, गर्मी और पसीना इसमें बाधक बन सकते हैं. अगर आप हर साल अपने गांव या रिश्तेदारों के पास जाकर छुट्टियां बिताते हैं, तो इस साल किसी हिल स्टेशन (Hill Station) पर जाकर अपने वेकेशन को यादगार बनाइए.
चलिए हम आपको बताते हैं गर्मी की छुट्टियों में सैर करने के लिए मशहूर कुछ खास ठंडी-ठंडी जगहों के बारे में, जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं.
1- मनाली
चिलचिलाती गर्मी में वेकेशन एन्जॉय करने के लिए ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी ठंडी जगह की सैर करने के बारे में सोच रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. खूबसूरत पहाड़ों और हरी-भरी वादियों से गुलजार मनाली में आप बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
2- हॉर्सले हिल्स
अगर आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर जाकर कुछ सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो आंध्र प्रदेश स्थित हार्सले हिल्स आपका इंतजार कर रहा है. आप अगर नेचर लवर हैं तो इससे खूबसूरत नजारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. यहां आप अलग-अलग तरह के खूबसूरत पौधों का दीदार कर सकते हैं इसके अलावा आप यहां जॉगिंग और ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: जन्नत में होने का एहसास दिलाते हैं दक्षिण भारत के ये टूरिस्ट प्लेस, यहां के मनमोहक नजारे मोह लेंगे आपका मन
3- दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को 'क्वीन ऑफ हिल्स' कहा जाता है. यहां की खासियत यह है कि जहां तक भी आपकी नजर जाए, वहां तक चाय के बागान ही नजर आते हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि धरती ने हरे रंग की चादर ओढ़ रखी हो. अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपनी प्रेमिका या पत्नी को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग से बेहतर आपके लिए और क्या हो सकता है.
4- औली
देवभूमि उत्तराखंड में स्थित औली का नाम सबसे ठंडी जगहों में आता है. अगर आप चिलचिलाती गर्मी से दूर अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो परिवार या दोस्तों के साथ औली का रुख कर सकते हैं. यहां सुबह के वक्त निकलने वाली सूरज की किरणें, हरी-भरी वादियां, पहाड़ों की सुंदरता आपका मन मोह लेंगी. यहां के सुहाने मौसम में आप अपनी गर्मी की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.
5- लद्दाख
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरी-भरी खूबसूरत वादियां और प्रकृति की गोद में अगर आप अपनी जिंदगी के हसीन लम्हों को बिताना चाहते हैं तो लद्दाख जाने की तैयारी कर लीजिए. गर्मियों के मौसम में यहां आकर तन-मन को ठंडक का एहसास होगा. लद्दाख में वेकेशन प्लान करके आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ छुट्टियों को न सिर्फ एन्जॉय कर सकते हैं, बल्कि छुट्टियों को यादगार भी बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: मार्च में करें भारत के इन खूबसूरत जगहों की सैर, वेकेशन का मजा हो जाएगा डबल
हर साल की तरह इस साल भी अपनी छुट्टियों को यूं ही बेकार न जाने दें और इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर वेकेशन प्लान जरूर करें. इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत नजारों को करीब से देखें और यहां के यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करके वापस लौटें.